देहरादून- उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर आ रही है कि उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और उनका पूरा परिवार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है । वही कल उनकी पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया था हालांकि सतपाल महाराज सहित उनके निजी स्टाफ को क्वारंटाइन में रखा गया लेकिन आज जारी रिपोर्ट में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज में कोरोना की पुष्टि हुई है जिससे सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है । आपको बता दे कि सतपाल महाराज इस बीच दो बार कैबिनेट बैठक में शामिल हुए थे । वही अब स्वास्थ्य विभाग सतपाल महाराज के संपर्क में कौन कौन लोग आए उनकी पहचान कर रही है जिससे संपर्क में आये हुए लोगो को क्वारंटाइन किया जा सके ।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सतपाल महाराज सहित कुल 41 लोगों के सैंपल लिए थे जिसमें 35 स्टाफ के लोग भी शामिल थे जिसके बाद आज परिवार समेत कर्मचारियों में भी 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।वही अब स्वास्थ्य विभाग ने सतपाल महाराज के घर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन कर दिया है ।
About u.s kukreti
uttarakhandkesari.in हमारा प्रयास देश दुनिया से ताजे समाचारों से अवगत करना एवं जन समस्याओं उनके मुद्दो , उनकी समस्याओं को सरकारों तक पहुॅचाने का माध्यम बनेगा।हम समस्त देशवासियों मे परस्पर प्रेम और सदभाव की भावना को बल पंहुचाने के लिए प्रयासरत रहेगें uttarakhandkesari उन खबरों की भर्त्सना करेगा जो समाज में मानव मानव मे भेद करते हों अथवा धार्मिक भेदभाव को बढाते हों।हमारा एक मात्र लक्ष्य वसुधैव कुटम्बकम् आर्थात समस्त विश्व एक परिवार की तरह है की भावना को बढाना है। हम लोग किसी भी प्रतिस्पर्धा में विस्वास नही रखते हम सत्यता के साथ ही खबर लाएंगे। हमारा प्रथम उद्देश्य उत्तराखंड के पलायन व विकास पर फ़ोकस रहेगा।