500ग्राम समैक/625ग्राम चरस के साथ अभियुक्त अपने साथी सहित गिरफ्तार
देहरादून:-हमारे नोनिहालो को नशे की जद में पहुंचाने वाले गिरोह हर जगह सक्रिय है। पुलिस अपने माध्यम से इन पर कार्यवाही करती रहती है। लेकिन फिर भी ये इतने शातिर होते है कि पुलिस भी गच्चा खा जाती है। आप कभी भी समैक से सबन्धित खबर पढ़ते होंगे,इसमें अधिकतर बरेली की सलंग्नता शामिल जरूर होती है।
ये बहुत बड़ा रैकेट है जो बरेली से संचालित होकर पूरे देश मे इसकी सप्लाई किया जाता है। आखिर पुलिस इन पर क्यो नही कार्यवाही करती जब तक बरेली इस्थित बड़ी मछली पर नकेल नही कसी जाती तब तक ये नशे का व्यापार रुकने वाला नही । ओर हमारे नोजवान इनके बहकावे में आकर अपनी जीवन का बहुमूल्य समय बर्बाद कर चुके होते है।
आज पुुुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि समैक की तस्करी में वांछित अभियुक्त विकासनगर की ओर आ रहा है।सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा पुलिस टीम गठित कर वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया।
जिस पर चौकी प्रभारी हरबर्टपुर उप निरीक्षक हिमानी चौधरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा हरबर्टपुर पर संघन चेकिंग अभियान के दौरान एक बुलेट मोटरसाइकिल आती दिखाई दी, पुलिस टीम को प्रभावी चेकिंग करते देख मोटरसाइकिल सवार वापस भागने का प्रयास करने पर पुलिस द्वारा पूर्व मुकदमे में वांछित चल रहे मास्टरमाइंड अभियुक्त अब्बास को उसके अन्य साथी रहीस के साथ 625 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
पूछताछ में पूर्व से वांछित अभियुक्त मास्टरमाइंड अब्बास ने बताया कि वह चरस का धंधा पूर्व से ही करता आ रहा है वह यह काम अन्य साथियों के साथ मिलकर करता है।इस काम का मुखिया वह स्वयं है दिनांक 18/4/ 2020 को थाना विकास नगर पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्त शेर दिन पुत्र नसरुद्दीन निवासी माजरी थाना सहसपुर अशफाक अहमद पुत्र शकूर अहमद निवासी बिहारीगढ़ सहारनपुर को एक ट्रक अशोक लीलैंड नंबर uk07 सीबी 6186 के साथ गिरफ्तार किया गया था । जिनके कब्जे से 500 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई थी वह हेरोइन उसी के द्वारा अपने दो साथी अशफाक में शेर दिन की सहायता से बरेली से मंगाई थी । मुकदमा पंजीकृत होने के पश्चात वह लगातार फरार चल रहा था आज वह अपने अन्य साथी रहीस के साथ मिलकर मिर्जापुर से चरस खरीद कर उसे बेचने के लिए विकासनगर ला रहा था ।अभियुक्तों से 625 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है चरस कब्जे में रखने के संबंध में थाना विकास नगर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है ।अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा ह।