पौड़ी गढ़वालयमकेश्वर

यमकेश्वर विधयाक ऋतु खण्डूरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में 41 परिवारों को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर वितरित किये।

यमकेश्वर विधयाक ऋतु खण्डूरी के द्वारा यमकेश्वर विधानसभा के ग्राम नेल में आसपास के गांव के 41 परिवारों को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर वितरित किये।
इस अवसर पर यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूरी ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार विकाश परख सोच वाली सरकार है जिसमें सामज के अंतिम व्यक्ति को ध्यान रखकर योजना बनाती है,।
मोदी सरकार ने उज्जवला योजना योजना के तहत हर गरीब परिवार को गैस सिलेंडर दे रही है क्योंकि विकाश की दौड़ में समाज का अंतिम व्यक्ति न छूट जाए इसलिय राज्य सरकार और केंद्र सरकार कार्य कर रही है।
उज्ववाला योजना से अब हमारी माँ बहनों को चूल्हे में आग जलाकर धुंए में खाना नही बनाना पड़ेगा,बल्कि वो अब गैस पर खाना बनाएगी ओर धुंए से होने वाली बीमारी से अब हमारी बहने माताएं बच सकेंगी
ऋतु खण्डूरी ने कहा कि आज देश व प्रदेश मे कोरोना संकट है और हम सभी इस कोरोनॉ संकट से अछूते नही है,बल्कि हमारे यमकेश्वर में भी कोरोनॉ के कुछ मामले आये है जो कि परमार्थ निकेतन के कोविड सेंटर में है ,उन्होंने अपने यमकेश्वर विधानसभा के लोगो की तारीफ करते हुए कहा कि हमने कोरोना के संकट को अपने यमकेश्वर कोअभी तक काफी हद तक बचाया है और सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन किया है,


इस अवसर पर यमकेश्वर ब्लॉक प्रमुख आशा भट्ट ने कहा कि छेत्र विकाश में आदरणीय विधायक जी निरन्तर कार्य कर रही है और यमकेश्वर विकाश खण्ड के विकाश में कार्य कर रही है, उन्होंने केंद ओर राज्य सरकार की सराहना करते हुए कहा हमारी सरकार के द्वारा अनेको योजनाओ का चालू किया गया है, जिनका लाभ आज सामज के हर वर्ग को मिल रहा है उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना, उज्जवला योजना,जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित लोगो का लाभ मिल रहा है।


मीडिया प्रभारी अलकेश कुकरेती ने बताया कि यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूरी ने उज्जवला योजना के तहत 41 पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर वितरित किये ओर छेत्र के लोगो को अब गैस की कोई किलत न हो उंसके लिए भी सबंदित गैस एजेंसी को गैस आपूर्ति के लिए निर्देश दिए है।
छेत्र के पात्र लोगो को उज्जवला योजना का लाभ दिलाने के लिए अजय सिंह रावत व ग्राम प्रधान नेल सुनील नवानी जी का विशेष सहयोग रहा उन्होंने पात्र लोगो की सूची बनाकर दी और जिस पर माननीय विधयाक जी के निर्देश पर यह गैस कनेक्शन लोगो को वितरित किये गए ।


इस दौरान सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया।
इस अवसर पे यमकेश्वर मंडल अध्यक्ष नितिन बडोला,ब्लॉक प्रमुख आशा भट्ट,जिला महामंत्री युवा मोर्चा नीरज कुकरेती, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता पंकज जुगलान,ग्राम प्रधान सुनील नवानी , मनोज नेगी, मंडल मंत्री धर्मवीर पंवार, युवा मोर्चा स्वर्गश्राम नीलकण्ठ मंडल उपाध्यक्ष सुरजीत राणा, विधयाक प्रतिनिधि,विनोद जुगलान,अश्वनी गुप्ता, विधयाक निजी सचिव बिजेंद्र बिष्ठ, सुभाष जुगलान, अजय रावत
चंद्रमोहन सिंह रौथाण, अर्जुन कंडारी सहित लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *