*देश की राजधानी की ओर बढ़ता टिड्डियों का भारी दल,अलर्ट जारी*
नई दिल्ली, (उ.के.) पाकिस्तान के रास्ते बाड़मेर, राजस्थान से होकर टिड्डियों का दल तीन समूहों में बंटकर अब हरियाणा के गुरुगाम, पलवल और उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ गया है। टिड्डियों का एक और दल दिल्ली में द्वारका की तरफ भी निकल गया। वहांं से दौलताबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद ,कोशिकला की ओर से यह झुंड उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर गया है । तीसरे दल को पलवल (हरियाणा) में देखा गया और उत्तर प्रदेश की ओर ही बढ़ गया। अभी तक देखा गया कि किसी भी शहर में कोई टिड्डियां नहीं देखी गई हैं।
कृषि मंत्रालय भारत सरकार के अनुसार, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के राज्य कृषि विभागों, स्थानीय प्रशासनों और केंद्रीय टिड्डी चेतावनी संगठन के अधिकारियों की टीमो द्वारा टिड्डियों के झुंडों के सभी समूहों पर नज़र रखी जा रही है और नियंत्रण कार्य लगातार जारी है। राजस्थान से कुछ और नियंत्रण टीमों को हरियाणा और उत्तर प्रदेश में टिड्डी नियंत्रण कार्यों में मदद करने के लिए भी भेजा जा चुका है। टिड्डियां अक्सर दिन के समय उड़ती रहती हैं और शाम को अंधेरा होने के बाद ही छिपती हैं। ग्राउंड कंट्रोल टीमें लगातार उन पर नज़र रख रही हैं और इनके छिपने के बाद बड़े नियंत्रण अभियान चलाकर इनका खात्मा करेगी।