हल्द्वानी गोला नदी में जल स्थर बढ़ने से बांध का एक हिस्सा ढहा,, देखिये वीडियो,
हल्द्वानी। लगातर दो दिनों से तेज़ बारिश का सिलसिला जारी रहने से जहां एक ओर लोग परेशानी में आ गए हैं और हर ओर धरातल जलमग्न होने से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं प्राकृति से छेड़ छाड़ का नतीजा नदियों में भारी उफान के रूप में देखने को मिल रहा है। ऐसा ही एक उदाहरण हल्द्वानी में गोला नदी पर स्थित बांध का सामने आ रहा है जिसकी एक वीडीओ तेजी से वायरल हो रही है जिसमे कुछ लोग चिल्लाते हुए नज़र आ रहे हैं और एक यात्री से कह रहे है वापस जाओ गोला पुल टूट रहा है। और धीरे धीरे गोल नदी का पुल ध्वस्त होता नजर आरहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक इस पुल के टूटने की मुख्य वजह गोला नदी का तेज बहाव तो है ही इसके अलावा अवैध खनन भी बताया जा रहा है। जिसके कारण निर्मित पुल कमज़ोर हो गया था। मौके पर संबधित विभाग के सभी अधिकारी मौजूद हैं और पुल लगातार धवस्त होता चला जा रहा है। अब देखना ये है कि निजी स्वार्थ के लिए मानव प्रकृति से खिलवाड़ करना यदि नही छोड़ता है तो आगे और कितनी आपदाएं आ सकती हैं। और कहीं ऐसी नोबत न आजाये कि इस धरती पर रहने की जगह न मिले।