सेना से कुछ दिन पहले ही रिटायर्ड होकर आए व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत।
देहरादून : शहर भर में रोज सड़क दुर्घटनाओं में मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पुलिस अपनी तरफ से हर सम्भव प्रयास करती है कि इन दुर्घटनाओं पर रोक लगे। परन्तु कही न कही दुर्घटना के शिकार लोग हो रहे है। इसमें कही हमारी भी गलती रहती है।
दिनांक 02/09/20 की देर रात्रि थाना नेहरुकोलोनी को सूचना प्राप्त हुई की हरिद्वार बाईपास रोड पर स्थित फ्लाईओवर के पास एक ट्रक ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी है, जिसमें स्कूटी सवार व्यक्ति घायल हो गया है। उक्त सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दौराने उपचार उसकी मृत्यु हो गयी। मृतक के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक कुछ समय पूर्व ही सेना से सेवानिवृत्त हुए थे तथा वर्तमान में दीप नगर में अपने परिवार के साथ निवास कर रहे थे। मौके से ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया, पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से ट्रक को थाने पर खड़ा किया गया। दिनांक 03/09/20 को मृतक के परिजनों द्वारा घटना के संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर थाना नेहरुकोलोनी में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उक्त ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता मृतक :-*
नरेंद्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी सृष्टि बिहार, दीपनगर उम्र 41 वर्ष
*नाम पता चालक :-* केशव शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा निवासी बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश।