24 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,
देहरादून :-कोरोनावायरस से सुरक्षा की दृष्टिगत *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून* के निर्देशानुसार *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद देहरादून महोदय व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष रायवाला* के द्वारा कोरोनावायरस के कारण जारी लोक डाउन के दृष्टिगत अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यवस्था बनाते हुए अवैध रूप से मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी होने की संभावनाओं के मध्य नजर थाना रायवाला के समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को अवैध रूप से मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था|
जिसके अनुपालन मे दिनांक 28-05-2020 को एक अभियुक्त *शहजाद पुत्र शमशु निवासी जीवनगढ़ विकास नगर देहरादून* को कोरोना वायरस के दृष्टिगत पूर्ण सुरक्षा उपाय अपनाकर गायत्री तपोवन मोतीचूर के पास से 24 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया| अभियुक्त के विरुद्ध धारा-8/21 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया| अभियुक्त को निर्धारित समय अवधि में माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है|
*पूछताछ का विवरण*
पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि मैं विकास नगर से ट्रक व अन्य मालवाहक गाड़ियों से लिफ्ट ले लेकर हरिद्वार किसी व्यक्ति को यह स्मैक बेचने जा रहा था कि आप लोगों के द्वारा पहले ही पकड़ लिया गया | लोक डाउन से पूर्व भी मैंने बरेली से कई बार सस्ते दामों पर स्मैक लाकर देहरादून एवं हरिद्वार में ऊंचे दामों पर बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमाया है| अभियुक्त से पूछताछ कर अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है|
*अभियुक्त का नाम पता*
शहजाद पुत्र शमसू निवासी जीवनगढ़ विकास नगर देहरादून
*बरामदगी*
24 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
1-मु0अ0स0-271/16 धारा380-IPC चालानी थाना कोतवाली विकास नगर
2-मु0अ0स0-448/18 धारा-398/401 IPC चालानी थाना कोतवाली विकास नगर
3-मु0अ0स0-451/18 धारा-25/4 ARMS ACT चालानी थाना कोतवाली विकास नगर
*नोट*- अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है