Uncategorized

*आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ की नारेबाजी* *(अर्जुन सिंह भंडारी)*

 

देहरादून-: देशभर में किसानों द्वारा केंद्र सरकार के विरुद्ध हो रहे विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने को आज जनपद स्थित कालिदास रोड से मुख्यमंत्री आवास की ओर नारेबाजी करते हुए कूच किया। जिन सभी को हाथीबड़कला क्षेत्र में बेरिकेडिंग पर मौजदू पुलिस कडमियों व पीएसी द्वारा आगे बढ़ने से रोक दिया गया।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा फसलों व किसानों को लेकर हाल ही में तीन कानून बनाये गए है जिसको लेकर देश भर के किसानों द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा। राजधानी दिल्ली से सिंधु बॉर्डर व चिल्ला बॉर्डर पर लाखों किसान परिजनों समेत धरने पर बैठे है जिससे कई विपक्षी पार्टियों द्वारा केंद्र सरकार व भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिस क्रम में आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में किसानों को समर्थन देने व केंद्र सरकार से तथाकथित किसान विरोधी कानून को वापिस लेने की मांग को लेकर आज प्रातः 11:30बजे कालीदास मार्ग से मुख्यमंत्री आवास कूच किया गया। इस दौरान आप समर्थकों व कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी मुर्दाबाद व किसान विरोधी कानून वापिस लो की मांगों को लेकर सड़क पर जमकर नारेबाजी की। किन्तु प्रदर्शन की अनुमति न होने के चलते कालिदास मार्ग से कुछ ही दूरी पर हाथीबड़कला रोड पर पीएसी के जवानों व पुलिसकर्मियों द्वारा आप कार्यकर्ताओं को बेरिकेडिंग पर ही रोक लिया गया।

*नियमों की उड़ी धज्जियां*
किसानों के लिए समर्थन देने तक तो ठीक रहा किन्तु मुख्यमंत्री आवास कूच करने के दौरान आप कार्यकर्ताओं द्वारा आपस मे किसी भी प्रकार की सोशल डिस्टेंसिंग नही रखी गयी। इसके अतिरिक्त ज्यादेतर कार्यकर्ता बिन मास्क व नाक से नीचे मास्क पहने भी दिखे जबकि राजधानी देहरादून में कोरोना का सबसे ज़्यादा प्रकोप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *