देहरादून

*अपराध नियंत्रण पर पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधिकारियों को सख्त होने के दिए निर्देश* (*अर्जुन सिंह भंडारी*)

देहरादून:- आज जनपद देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा गढ़वाल व कुमाऊं परिक्षेत्र प्रभारियों समेत पुलिस कप्तान देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिंहनगर व पौड़ी गढ़वाल के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से अपराध व अपराधियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान व कल देश भर में किसानों के समर्थन में प्रस्तावित भारत बंदी में राज्य में शांति व्यवस्था बनाये रखने की तैयारियों की समीक्षा की।

पुलिस महानिदेशक द्वारा बैठक में मौजूद सभी प्रदेश प्रभारियों को कल प्रस्तावित बंदी को देखते हुए लोगों से संपर्क करने व उनसे मुलाकात कर बन्दी को शांतिपूर्ण बनाने का आवाहन करने को कहा जिसमे उनके द्वारा किसी भी जगह जबरदस्ती बन्दी लागू करवाने पर सख्त रुख अख्तियार करने के निर्देश दिए गए है। उनके द्वारा जनपद प्रभारियों को जिलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर जोन एवं सेक्टर में पुलिस अधिकारियों के साथ सम्बन्धित मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति सुनिश्चित करने को कहा है।
अपराध व कानून व्यवस्था को बनाए रखने को पुलिस महानिदेशक द्वारा सभी अधिकारियों को स्थानीय अभिसूचना तंत्र को सतर्क रखने को निर्देशित किया है। साथ ही उनके द्वारा हर तरह से अफवाह फैलने से रोकने को सोशल मीडिया पर निगरानी रखने और भ्रामक खबर फसीलने की सूरत में अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश जारी किए।
प्रदेश में अपराध की घटनाओं पर खास तौर पर लगाम लगाने को उनके द्वारा हिस्ट्री शीटरों के जल्द से जल्द सत्यापन व उन्हें लगातार निगरानी में बनाये रखने को कहा। उनके द्वारा पुलिस द्वारा अपराधों पर नियंत्रण रखने को चलाये जा रहे विशेष आपरेशन्स को सबकी मेहनत द्वारा सफल बनने का श्रेय पुलिस अधिकारियों को देते हुए अभी भी पुलिस रिकार्ड्स में इनामी व वांछित चल रहे व जनपद स्तर के टॉप 10 व टॉप 5 अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने को निर्देशित किया है।
इस दौरान बैठक में वी0 मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम, ए0पी0 अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, केवल खुराना, पुलिस उपमहानिरीक्षक/निदेशक यातायात, रिधिम अग्रवाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक एसटीएफ, नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था ने भी हिस्सा लिया।

 

*एसओजी व एसटीएफ को भी अपराधियों की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी*

पुलिस महानिदेशक द्वारा कड़े निर्देश जारी करते हुए 5000 रुपये से अधिक इनामी राशि के अपराधियों की गिरफ्तारी को अब एसओजी एवं राज्य स्तर पर एसटीएफ को भी जिम्मेदारी सौपीं है। यदि कोई कार्य में निष्कृयता या लापरवाही करता है, तो उस पर कार्यवाही की जाए।
इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को पांच साला सक्रिय अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *