हादसा: छट पूजा मनाकर आ रहे भाई बहिन ट्रेन की चपेट में आए , भाई की दर्दनाक मौत बहन की हालत गंभीर..
लक्सर: प्रदेश के हरिद्वार जनपद के लक्सर से दुःख भरी ख़बर सामने आई है। जहां रेलवे ट्रेक पार कर रहे भाई-बहन ट्रेन की चपेट में आ गए। इस दौरान भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बहन गम्भीर रूप से घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना हरिद्वार के लक्सर की है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई बहन छठ पूजा मना कर घर लौट रहे थे इस दौरान ओवर ब्रिज में ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे एक परिवार की त्योहार की खुशियां मातम में तब्दील हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लक्सर सोसाइटी रोड निवासी के अरविंद कुमार का परिवार छठ पूजा के लिए शुगर मिल में आया था। पर्व संपन्न होने के बाद यह लोग घर लौट रहे थे। भाई-बहन रेलवे लाइन पार करने लगे, तभी एक ट्रेन तेज रफ्तार से आ गयी, दोनों भाई बहन ट्रेन की चपेट में आ गये।
दोनों घायलों को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गम्भीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस बीच लड़के की मौत गई। पुलिस चौकी प्रभारी प्रेम प्रकाश शाह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। वहीं लड़की की हालत अब भी गम्भीर है। बच्चों के पिता अरविंद कुमार एक फैक्ट्री में काम करते हैं।