नौकरी और इन्वेस्ट के नाम पर करोड़ों का चूना लगाने वाले विदेशी मूल का आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर – साइबर थाना पुलिस रुद्रपुर ने नौकरी और इन्वेस्ट के नाम पर एक करोड़ पिचासी लाख का चूना लगाने वाले साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नाइजीरियन मूल का रहने वाला है। आरोपी वर्ष 2020 में बिना बीजा के रहने के आरोप में जेल भी जा चूका है। आरोपी से पुलिस टीम द्वारा सिम कार्ड, मोबाईल फोन, पैन ड्राईव आदि बरामद किये गये। आरोपी द्वारा साईबर ठगी में करीब 25 ई-मेल आईडी तथा अनेक सिम कार्ड का प्रयोग किया जा रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है। आरोपी वर्ष 2016 से भारत में रह रहा था।