यूपी के गोंडा में 3 दलित लड़कियों पर एसिड अटैक से फैली सनसनी.
गोंडा.सोमवार देर रात मे 03 नाबालिग लड़कियों पर एसिड अटैक की घटना सामने आई है. वहीं, तीनों लड़कियां सगी बहनें हैं. इन्हें दलित समुदाय का बताया गया है. बताया जा रहा है कि तीनों मकान की दूसरी मंजिल पर बने घर में सोई हुई थीं. घर की खिड़की खुली हुई थी. आरोपी ने दो मंजिला मकान पर चढ़कर खिड़की से तीनों के ऊपर एसिड फेंक दिया. घटना में दो बहनें मामूली रूप से घायल हैं, जबकि एक बहन के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी एसिड पड़ा है. हालांकि, एसिड फेंकने का कारण अज्ञात है.
एसिड हमले में बड़ी बहन गंभीर रूप से झुलस गई है, वहीं दो छोटी बहनों पर तेजाब की छीटें पड़े हैं. तीनों फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, इनकी उम्र 8, 12 और 17 साल है. तीनों पर यह हमला उनके घर पर ही हुआ. जब तीनों सो रही थीं, तब किसी अज्ञात ने तीनों पर एसिड फेंकने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है. फिलहाल अभी तक घटना के पीछे के कारणों का नहीं पता चल सका है. घटना की सूचना पाते ही मौके परसपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी
गोंडा के एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित बच्चियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुट चुकी हे ।