घर से फरार अलग अलग समुदाय के प्रेमी जोड़ें ने नाम बदलकर ऋषिकेश के एक मंदिर में की शादी।
ऋषिकेश/मेरठ नौचंदी क्षेत्र के जैदी फार्म से 13 दिसंबर को प्रेमी के साथ गई युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है। युवती ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने मैंने फरहा से अपना नाम बदलकर माही रख लिया है और ऋषिकेश के मंदिर में अपने प्रेमी नमन मदान के साथ शादी कर ली। नौचंदी पुलिस ने दोनों को ऋषिकेश के एक होटल से बरामद कर लिया है। दोनों को रात में पुलिस मेरठ लेकर पहुंची। पुलिस का कहना है कि युवती ने पूछताछ में कहा है कि वह अपने परिवार के लोगों के साथ जाना नहीं चाहती उसे परिवार से जान का खतरा है।
पुलिस के अनुसार, जैदी फार्म निवासी फरहा (23) की शास्त्रीनगर एल ब्लॉक निवासी कन्फेक्शनरी व्यापारी के बेटे नमन मदान से करीब डेढ़ साल से दोस्ती थी।
नमन केक के संबंध में युवती के घर जाता था जहां दोनों की दोस्ती शुरू हुई। कुछ समय पहले युवती के परिवार को यह पता चला तो परिजनों ने युवती के घर से निकलने पर रोक लगा दी। 13 दिसंबर को युवती अपने प्रेमी नमन के साथ घर से चली गई।
युवती के भाई की तरफ से 14 दिसंबर को नौचंदी थाने में बहला-फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया। युवती के परिवार के लोग युवती की बरामदगी की मांग कर रहे थे। वहीं हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने नौचंदी पुलिस से शिकायत की थी कि नमन का अपहरण किया गया। पुलिस ने जब नमन के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि युवक ऋषिकेश में है। नौचंदी पुलिस की एक टीम ऋषिकेश पहुंची जहां होटल से युवती और युवक को बरामद किया गया। युवक ने भी नौचंदी पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने फरहा उर्फ माही के साथ ऋषिकेश के एक मंदिर में शादी कर ली है।
फरहा से रखा माही नाम
युवती ने नौचंदी पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह बालिग है और न ही उसे बहला-फुसलाकर ले जाया गया है और न ही किसी ने अपहरण किया है। वह अपनी मर्जी से अपने प्रेमी नमन के साथ गई और उसे शादी करने का अधिकार है। लड़की ने बता कि ऋषिकेश के मंदिर में शादी की है। युवती ने यह भी पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ जाना नहीं चाहती, परिवार के लोग उसके साथ अनहोनी कर सकते हैं। इंस्पेक्टर नौचंदी संजय वर्मा का कहना है कि युवती और युवक दोनों ही बालिग हैं। मेडिकल कराकर युवती के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे।
http://dhunt.in/cd20c?s=a&uu=0x8daf0eb92be8d908&ss=wsp