Uncategorized

उत्तराखंड में खूफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद मुख्यमंत्री सहित VIP का सुरक्षा घेरा भी बढ़ा

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इंटेलीजेंस ने सुरक्षा के मानकों का सख्ती से पालन करने व सत्यापन के बाद ही आंगतुकों से मिलने की सलाह दी है। इस रिपोर्ट के बाद सीएम आवास, सचिवालय व मुख्यमंत्री के सार्वजनिक कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है। सूत्रों ने ये संकेत दिए है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार को हुए घटनाक्रम के बाद इंटेलीजेंस ने रविवार को मुख्यमंत्री को रिपोर्ट भेजी है। साथ ही मुख्यमंत्री के मुख्य सुरक्षा अधिकारी को सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने को भी कहा गया है। इटेलीजेंस ने द्वारा दी गई रिपोर्ट में छोटे कार्यक्रमों से बचने का भी आग्रह किया गया है।

मजबूत किया जाएगा सुरक्षा घेरा

मुख्यमंत्री के पास जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा है, पर उनकी सुरक्षा में अपेक्षाकृत उतना कड़ा पहरा नहीं देखा जाता है। अतीक हत्याकांड के बाद उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था ज्यादा सख्त करने की खुफिया विभाग ने सिफारिश की है। खुफिया एजेंसियों ने मुख्यमंत्री पुष्करसिहं धामी की सुरक्षा और कड़ी करने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री को छोटे कार्यक्रमो से बचने की सलाह दी गई है।

सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धर्मांतरण कानून व यूनिफार्म सिविल कोड को लेकर पहले से ही चर्चाओं में है। इसलिए सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की ढील न करने की खुफिया विभाग ने सलाह दी है।

सूत्रों ने बताया कि इंटेलीजेंस ने अपनी रिपोर्ट में सुरक्षा मानकों के सख्ती से पालन को कहा गया है। सूत्रों का मानना है कि मुख्यमंत्री, कॉमन सिविल कोड, धर्मांतरण कानून और लैंड जिहाद पर सख्ती को लेकर चर्चाओं में हैं। ऐसे में उन की सुरक्षा को लेकर कोई चूक बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद उसके भाई अशरफ़ की हत्या के बाद उत्तराखंड में भी अतिरिक्त सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस को हाई अलर्ट जारी किया गया है.ताक़ि कही पर भी किसी तरह के आपराधिक गतिविधियों को समय से पहले रोका जा सके. पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए इस अलर्ट में मुख्य तौर पर देहरादून,हरिद्वार,उधम सिंह नगर और नैनीताल जैसे संवेदनशील जनपदों के SP/SSP  विशेष तौर पर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए.उत्तराखंड DGP अशोक कुमार से राज्य के सभी 13 जनपदों के पुलिस प्रभारियों सहित संबंधित अधिकारियों निर्देश देते हुए प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था में पैनी नजर बना सुरक्षा की समीक्षा करते हुए आवश्यक कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं.

मुख्यमंत्री सहित VIP का सुरक्षा घेरा भी बढ़ा

 प्रयागराज में अतीक अहमद हत्याकांड को अंजाम देने में मीडिया कर्मियों के रूप में हत्यारों की गिरफ्तारी के मध्यनजर उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित VIP/VVIP के सुरक्षा घेरा को अपग्रेड कर अतिरिक्त सिक्योरिटी बढाने की तैयारी भी शुरू हो चुकी है.मुख्यमंत्री कार्यालय आवास से लेकर आमजन की सभाओं में सिक्योरिटी रिव्यू पर भी मंथन चल रहा हैं.राज्य में अपराध व कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी निभा रहे एडीजी डॉ वी. मुरुगेसन के अनुसार उत्तर प्रदेश प्रयागराज में हुई इस घटना के उपरांत जहां एक तरफ पूरे प्रदेश की पुलिस को हाई अलर्ट जारी किया गया है. वहीं दूसरी तरफ खुफिया इंटेलिजेंस विभाग तंत्र को सक्रिय करते हुए प्रदेश के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के लिहाज़ से सभी तरह के एहतियात बढ़ाए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *