ऋषिकेश

परिवहन मंत्री के आश्वासन के बावजूद जीपीएस की अनिवार्यता के बगैर नही मिल रहे चारधाम यात्रा के लिए टेक्सी संचालकों को ग्रीन कार्ड,

 

 

ऋषिकेश ! परिवहन मंत्री श्री चंदन राम दास  के 31 मई तक वाहनों में जीपीएस की अनिवार्यता पर छूट प्रदान करने के बावजूद सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ऋषिकेश के द्वारा टैक्सी वाहनों को ग्रीन कार्ड प्रदान ना करने के विरोध में गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन ऋषिकेश के तत्वावधान में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री अरविंद पांडे का घेराव कर जबरदस्त प्रदर्शन किया गया इस दौरान प्रदर्शनकारी टैक्सी चालक व मालिकों को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा परिवहन मंत्री श्री चंदन राम दास जी के मीडिया के सम्मुख दिए गए बयान को दरकिनार करते हुए जीपीएस के बिना ग्रीन कार्ड जारी नहीं किया जा रहा हैl जिससे यही प्रतीत होता है कि उत्तराखंड में अफसरशाही सूबे के मंत्रिमंडल के ऊपर हावी हैl रावत ने कहा कि आगामी 22 अप्रैल से चार धाम यात्रा प्रारंभ होने जा रही हैl बावजूद एसोसिएशन के अंतर्गत संचालित होने वाली टैक्सियों के ग्रीन कार्ड नहीं जारी किए जा रहे हैंl टैक्सी संचालकों को जीपीएस लगाने के लिए बाध्य किया जा रहा हैl इसके पीछे जीपीएस लगाने वाली कंपनियों से प्राप्त होने वाला कमीशन हैl रावत ने कहा कि परिवहन विभाग के स्तर पर यदि परिवहन मंत्री के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित नहीं किया गया तो मजबूर होकर सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय पर अनिश्चितकालीन तालाबंदी करने को मजबूर होना पड़ेगा, मौके पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद पांडे जी को एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत ने ग्रीन कार्ड जारी करने के लिए ज्ञापन सौंपा, जिस पर परिवहन अधिकारी श्री अरविंद पांडे जी द्वारा टैक्सी संचालकों को आश्वासन दिया कि वह मंत्री जी के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे और वाहनों को ग्रीन कार्ड जारी करेंगे
प्रदर्शन करने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, सह सचिव रमेश सिंह रावत, कोषाध्यक्ष उमेश चौहान, उप कोषाध्यक्ष जोग जीवन बनर्जी, छोटेलाल दीक्षित, आसाराम सकलानी, शीशपाल डंगवाल, अमरदेव रियाल, पूरण सिंह रावत, पशुपति गैरोला, श्री कृष्ण डबराल, वीरेंद्र जोशी, गोपाल जुगलान, अमर सिंह, आदि मौजूद थे

 


विजय पाल सिंह रावत
अध्यक्ष गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन ऋषिकेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *