Uncategorized

कोरोनकाल में मालिक की मृत्यु होने पर इस बेजुबान ने वियोग में कुछ नही खाया सिर्फ रोता रहा अधिक रोने से दोनों आँखों की गई रौशनी,

हरियाणा

ऐलनाबाद (uk) : कुत्ता एक वफादार प्राणी होता है, ऐसी बातें किताबों में तो बहुत पढ़ने को मिलती है। लेकिन कुत्ते की वफादारी का एक ऐसा मामला सामने आया है जहां खण्ड के गांव तलवाडा खुर्द में अपने मालिक की मौत हो जाने पर उसके वियोग में इतना रोया कि उसे अपनी आंखों की रोशनी से हाथ धोना पड़ा है और आज वह आंखों में रोशनी के अभाव में अंधा हो गया है ।

जुबान से कुछ बोल नहीं पा रहा था, लेकिन उसकी अक्षुधारा उसके विलाप की स्पष्ट चुगली खा रही थी। वह पालतू कुत्ता इतना वफादार निकला कि उसने लगभग एक महीने तक पानी पीने के अलावा कुछ भी नहीं खाया और मालिक के वियोग में इस कदर रोता रहा कि उसको आंखों से ही दिखाई देना बंद हो गया। आज भी वह कुत्ता अपने मालिक के वियोग में इस कद्र तड़फ रहा है कि जो कभी रोहित के घर के बाहर गली में अठखेलिया करता था। आज हर तरह से मायूस हो एक जगह पर ही बैठ अपने मालिक की याद में आंसू बहा रहा है।

काबिलेगौर है कि गांव तलवाडा खुर्द में रोहित नामक एक 25 वर्षीय युवक जिसने अपने घर में एक कुत्ता पाला था। कुते का पालन पोषण वह इस प्रकार करता था कि जैसे किसी परिवार के किसी अन्य सदस्य का किया जाता है। रोहित कुत्ते को प्रतिदिन सुबह शाम दूध का भी सेवन करवाता और जब भी वह स्वयं भोजन करता तो प्रथम वह अपने कुत्ते को भर पेट भोजन करवाता। लेकिन कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने रोहित को काल का ग्रास बना लिया।

कोरोना संक्रमित हो जाने पर रोहित का सिरसा के एक निजी अस्पताल में इलाज भी चला। जैसे ही रोहित को इलाज के लिए सिरसा ले जाया गया। तभी उस कुत्ते ने रोहित के अलावा किसी अन्य का दिया न तो दूध पिया और न ही भोजन ग्रहण किया। इलाज के दौरान रोहित की मौत हो गई। रोहित का पालतू कुत्ता जो बेशक बेजुबान था और अपनी जुबान से कुछ बोल नहीं पा रहा था, लेकिन उसकी अक्षुधारा उसके विलाप की स्पष्ट चुगली खा रही थी। वह पालतू कुत्ता इतना वफादार निकला कि उसने लगभग एक महीने तक पानी पीने के अलावा कुछ भी नहीं खाया और मालिक के वियोग में इस कदर रोता रहा कि उसको आंखों से ही दिखाई देना बंद हो गया। आज भी वह कुत्ता अपने मालिक के वियोग में इस कद्र तड़फ रहा है कि जो कभी रोहित के घर के बाहर गली में अठखेलिया करता था। आज हर तरह से मायूस हो एक जगह पर ही बैठ अपने मालिक की याद में आंसू बहा रहा है

 

News source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *