250 फिट ऊंचे टँकी पर आत्महत्या के मकसद से चढे युवक को पुलिस ने अपनी सुजबूज से उतारा नीचे, देखे (Video)
डोईवाला (अर्जुन सिंह भंडारी) देहरादून के डोईवाला में केशव पुरी में दीपक की पत्नी ज्योति के मायके जाने और वापिस ना आने का गम दीपक सहन नहीं कर पाया और स्वयं की जान देने के लिए ढाई सौ फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया ।
क्षेत्र के लोगो की सूचना पर पुलिस तुरन्त ही मोके पर पहुँच कर मुयाना कर टँकी पर चढ़े युवक को कैसे काबू करने है इस बावत अपने उच्च अधिकारियों से सलाह व आदेश से युवक को कैसे बचाया जाय उस पर टीम ने आपस मे भी विचार विमर्श कर सुरु किया रेस्क्यू कार्य,।
हालांकि अंधेरा अधिक और समय की नजाकत को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए सूजबूझ के साथ पुलिस ने युवक से वार्तालाप सुरु की ओर अपने अनुभवों के अनुसार उसकी मनोदशा को समझा और युवक को अपने बातो व विश्वास में लेकर उलझाए रखा। और धीरे 250 फिट ऊंची टँकी पर चढ़े युवक को अपने कब्जे में लिया, यह पुलिस की कार्यक्षमता थी कि इतने ऊंचे पर चढ़े युवक पर कैसे काबू पाना है। जरा सी भी चूक से युवक कुछ भी कर बैठता लेकिन पुलिस ने अपने आत्यमिक ओर मधुर वार्तालापों से युवक को सुरक्षित जमीन पर उतार लाये, ओर युवक को थाने लाकर विधिक कार्यवाही कर परिजनों के हवाले किया।
उत्तराखंड पुलिस के इन अधिकारियों व जवानों को उत्तराखंड केसरी की ओर से सेल्यूट,,,