Saturday, July 27, 2024
Latest:
ऋषिकेशस्वास्थ्य

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में टेलीमेडिसिन वर्चुअल ओपीडी का निदेशक एम्स पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी ने विधिवत शुभारंभ किया

 

 

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में टेलीमेडिसिन वर्चुअल ओपीडी का निदेशक एम्स पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी ने विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि संस्थान कोरोना वायरस कोविड- 19 के विश्वव्यापी बढ़ते प्रकोप के इस समय में खासतौर से स्वास्थ्य सुविधाओं से विहीन क्षेत्रों के लोगों को कोरोना के साथ- साथ सुपरस्पेशलिटी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की दिशा में कार्य कर रहा है। स्पेशलिस्ट ओपीडी में मरीजों को कोविड-19 के साथ साथ हृदय रोग, मूत्र रोग समेत 10 सुपर स्पेशलिटी सेवाएं घर बैठे ही मिल सकेंगी। इसके लिए संस्थान ने मरीजों की सुविधा के लिए तीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। संस्थान परिसर में टेलीमे​डिसिन वर्चुअल ओपीडी के उद्घाटन अवसर पर निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत जी ने बताया कि कोविड-19 जैसी महामारी के चलते इस समय में जबकि समूचे देशवासी घरों में रहकर सरकार के द्वारा जारी निर्देशों का पालन कर रहे हैं, ऐसे समय में एम्स संस्थान की यह पहल स्वास्थ्यविहीन क्षेत्रों के लोगों के लिए कारगर साबित होगी और वह घर बैठे ही कोविड 19 के साथ ही हृदय रोग, मूत्र रोग, स्त्री रोग, रेडियोथैरेपी, शल्य चिकित्सा, सामान्य चिकित्सा, हड्डी रोग, स्वांस रोग,बाल रोग व मनोचिकित्सा आदि स्पेशलिस्ट ओपीडी में विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श व उपचार ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस विशेष ओपीडी के लिए संस्थान ने टोल फ्री नंबर व लैंडलाइन टेलीफोन नंबरों के अलावा मोबाइल नंबर जारी किया है। इनमें से टोल फ्री नंबर व लैंडलाइन फोन पर वाइस कॉल के जरिए अपनी बीमारी के लक्षण बताकर चिकित्सक से परामर्श लिया जा सकता है, जबकि अन्य दो टेलीफोन नंबरों पर वाइस कॉल, वाट्सएप्प कॉल व वाट्सएप्प संदेश भेजकर चिकित्सकीय सुझाव लिया जा सकता है। ओपीडी में सामान्य परामर्श सुबह 9 से शाम छह बजे तक जबकि सुपरस्पेशलिटी सेवाओं के तहत सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया जा सकता है। निदेशक एम्स प्रो. रवि कांत जी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते कई लोग मानसिकतौर पर चिंतित हैं, लिहाजा ऐसे लोगों के​ लिए मानसिक चिकित्सा विभाग की ओर से भी जल्द अलग से हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। एम्स संस्थान की ओर से आम नागरिकों के लिए यह सुविधा लाॅकडाउन पीरियड यानि अगले माह 3 मई तक अनवरत जारी रहेगी। टेलीमेडिसिन ओपीडी सेवा की चेयरपर्सन डा. वर्तिका सक्सेना ने बताया कि इस स्पेशल टेलीमेडिसिन वर्चुअल ओपीडी से सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोग शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि कोविड- 19 के इस दौर में यह सुविधा उत्तराखंड और अन्य प्रांतों के लोगों के लिए मील का पतर साबित होगी। इस अवसर पर डा. एसपी अग्रवाल,डा. केपीएस मलिक,डा. किम जैकब मेमन,डा. हरेंद्र संधू,डा. रूचि दुआ,डा. सुषार आदित्य नारायण,डा. अमृता गौरव,डा. अनिरूद्ध बसु, डा. योगेश बहुरूपी आदि मौजूद थे। टेली मेडिसिन के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क-
0135- 2462944
0135- 2462937
7454989545
9621539863
टोल फ्री नंबर
1800 1804 278

Rajnish Kukreti

About u.s kukreti uttarakhandkesari.in हमारा प्रयास देश दुनिया से ताजे समाचारों से अवगत करना एवं जन समस्याओं उनके मुद्दो , उनकी समस्याओं को सरकारों तक पहुॅचाने का माध्यम बनेगा।हम समस्त देशवासियों मे परस्पर प्रेम और सदभाव की भावना को बल पंहुचाने के लिए प्रयासरत रहेगें uttarakhandkesari उन खबरों की भर्त्सना करेगा जो समाज में मानव मानव मे भेद करते हों अथवा धार्मिक भेदभाव को बढाते हों।हमारा एक मात्र लक्ष्य वसुधैव कुटम्बकम् आर्थात समस्त विश्व एक परिवार की तरह है की भावना को बढाना है। हम लोग किसी भी प्रतिस्पर्धा में विस्वास नही रखते हम सत्यता के साथ ही खबर लाएंगे। हमारा प्रथम उद्देश्य उत्तराखंड के पलायन व विकास पर फ़ोकस रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *