Wednesday, September 18, 2024
Latest:
उत्तराखंडदेहरादून

जननायक हेमवती नंदन बहुगुणा जन्म शताब्दी समारोह पर अखिल भारतीय वीडियो कांफ्रेंसिंग श्रद्धांजलि सभा स्व0श्री हेमवती नंदन बहुगुणा के 101 वें जन्म दिवस पर आयोजित की गई।


नई दिल्ली /देेेहरादून  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग  श्रद्धांजलि सभा को अन्य लोगों के अलावा जननायक हेमवतीनंदन  बहुगुणा जन्म शताब्दी समारोह समिति के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री व सांसद नील लोहित दास नाडर, उत्तराखंड में प्रतिपक्ष की नेता और स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की बहुत करीबी सहयोगी रही श्रीमति इंदिरा हृदयेश, उत्तराखंड कांग्रेस के भूतपूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप, उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ,उत्तराखंड विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष अनुसूया प्रसाद मैखुरी ,चिनिहित राज्य आन्दोलनकारी समिति के केंद्रीय अध्यक्ष हरिकिशन भट्ट प्रमुख पत्रकार प्रदीप वेदवाल, रुड़की से स्वर्गीय:बहुगुणा के सहयोगी रहे सुभाष सरीन, उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष एसपी सिंह इंजीनियर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हरिपाल रावत अलीगढ़ विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और स्वर्गीय बहुगुणा के निकट सहयोगी जैड के फैजान और इदरीश कुरेशी और गढ़वाल विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व मंत्री योगेंद्र खंडूरी ने संबोधित किया।

      स्वर्गीय बहुगुणा के पुत्र विजय बहुगुणा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी,भाजपा के सचिव कामरेड अतुल कुमार अंजान वीडियो कांफ्रेंस में जोड़ने में हाई परेशानियों का जिक्र करते हुए स्वर्गीय बहुगुणा को याद किया और कहा उनका देश की आजादी और देश के नव निर्माण में जबरदस्त योगदान था और वह सिद्धांतों के पक्के थे। उन्होंने हमेशा सिद्धांतों के लिए दलों को छोड़ा था और सत्ता से नाता तोड़ा था। श्री हरीश रावत ने कहा कि उन्हें एम्स अस्पताल में अपने इलाज के लिए जाना पड़ा इस वजह से 12:00 से 1:00 तक डॉक्टर से समय होने के कारण उन्हें अपना कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा ।इससे पूर्व श्रीमती इन्दिरा हृदयेश ने स्वर्गीय बहुगुणा को सिद्धांतों का धनी नेता बताया और प्रशासक के रूप में बहुत ही अच्छी पकड़ वाला प्रशासक बताया। श्री नील लोहित दास नाडर ने स्वर्गीय बहूगुणा जी के द्वारा उठाए गए कई ऐतिहासिक कदमों का जिक्र किया और कहा कि उन्होंने अपने जीवन में देश की राजनीति को बहुत प्रभावित किया ।उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल श्री अजीज कुरैशी ने बहुत कोशिश की परंतु वीडियो से जुड़ नहीं जुड़ पाए परंतु बाद में एक संदेश में उन्होंने कहा की स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा सिद्धांतों के बहुत पक्की नेता थे और उन्हें हमेशा संघर्षों से जूझने और विजय हासिल करने का एक जज्बा था। धीरेंद्र प्रताप ने अपने संबोधन में कहां बहुगुणा जी कहां करते थे हिमालय टूट सकता है मगर झुक नहीं सकता ।बड़ा दुर्भाग्य रहा कि वह देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सके।
मशहूर पत्रकार खुशवंत सिंह ने उनके बारे में कहा था कि वह इस कास्ठ के बने हैं जिससे प्रधानमंत्री बनते हैं। योगेंद्र खंडूरी मंत्री प्रसाद नैथानी सुरेश शर्मा पत्रकार प्रदीप बेद वालों पूर्व विधायक अनुसूया प्रसाद मैखुरी आदि ने भी स्वर्गीय बहुगुणा के साथ गुजारे हुए समय की यादो को साझा किया और कहा कि आज “जब देश के अंदर सांप्रदायिक एकता के बिखरने का खतरा दिखाई दे रहा है उन जैसे नेता की बड़ी भारी आवश्यकता थी।”
नील रोहिदास नाडर ने अंत में कहा कि केरल की राजधानी त्रिवेंद्रम में बहुगुणा शताब्दी समारोह का समापन होना था व केरल के मुख्यमंत्री ने इस में आना स्वीकार किया था। परंतु को कोरोना की वजह से यह कार्यक्रम रोकना पड़ा ।उन्होंने कहा यह कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ है स्थगित हुआ है और जैसे ही कोरोना का भूत भागेगा हम लोग केरल में स्वर्गीय बहुगुणा जी के जन्म शताब्दी समारोह का समापन करेंगे। और अपने दिवंगत महान नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे । उन्होंने श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित तमाम लोगों को इस कार्यक्रम में आने का न्योता दिया।
इस मौके पर धीरेंद्र प्रताप द्वारा रखे गए एक प्रस्ताव में स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा के राष्ट्रीय कद और योगदान को देखते हुए उनकी एक आदम कद प्रतिमा दिल्ली में संसद भवन में और देहरादून और गैरसैण की विधानसभा में लगाए जाने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया गया।

तस्वीरों में प्रतिपक्ष के नेता श्रीमती इंदिरा हृदय जननायक बहुगुणा स्मारक समिति के अध्यक्ष पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री नील लोहित दास नाडर    ( लूंगी में)धीरेंद्र प्रताप मंत्री प्रसाद नैथानी किशोर उपाध्याय अनुसूया प्रसाद मैखुरी जेड के फैजान आदि शामिल रहे।

Rajnish Kukreti

About u.s kukreti uttarakhandkesari.in हमारा प्रयास देश दुनिया से ताजे समाचारों से अवगत करना एवं जन समस्याओं उनके मुद्दो , उनकी समस्याओं को सरकारों तक पहुॅचाने का माध्यम बनेगा।हम समस्त देशवासियों मे परस्पर प्रेम और सदभाव की भावना को बल पंहुचाने के लिए प्रयासरत रहेगें uttarakhandkesari उन खबरों की भर्त्सना करेगा जो समाज में मानव मानव मे भेद करते हों अथवा धार्मिक भेदभाव को बढाते हों।हमारा एक मात्र लक्ष्य वसुधैव कुटम्बकम् आर्थात समस्त विश्व एक परिवार की तरह है की भावना को बढाना है। हम लोग किसी भी प्रतिस्पर्धा में विस्वास नही रखते हम सत्यता के साथ ही खबर लाएंगे। हमारा प्रथम उद्देश्य उत्तराखंड के पलायन व विकास पर फ़ोकस रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *