उत्तराखंडदेहरादून

बांध विस्थापितों की समस्याओं के निराकरण को हाई पॉवर कमेटी के गठन को मंजूरी*

*बांध विस्थापितों की समस्याओं के निराकरण को हाई पॉवर कमेटी के गठन को मंजूरी*

*केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से बातचीत कर निकालेंगे समाधान: महाराज*

देहरादून। टिहरी बांध विस्थापितों के पुनर्वास एवं अन्य समस्याओं को लेकर आज एक बैठक प्रदेश के सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में सचिवालय स्थित विश्वक्रमा भवन में आहूत की गई।
बैठक में टिहरी बांध परियोजना से विस्थापित पूर्व में चिन्हित 415 परिवारों की पुनर्वास हेतु टी0एच0-डी0सी0 के अधिकारियों को भूमि चिन्हित किये जाने, टिहरी बांध झील के चारों तरफ सुरक्षा की दृष्टि से तार बाढ़, टिहरी बांध झील से लगे ग्रामों में सोलर लाईट लगाये जाने,


टिहरी बांध विस्थापितों के पुनर्वास आदि के लिये पूर्व में गठित हनुमंत राव कमेटी, दिनकर कमेटी आदि की संस्तुतियों के अनुपालन हेतु बैठकों में समय-समय पर लिये गये निर्णयों की समीक्षा के साथ साथ टिहरी बांध झीेल के पास निर्माणाधीन धर्मकाटों और नई टिहरी स्थित फ्लैटों की रजिस्टरी में आ रही दिक्कतों के मामले भी स्थानीय विधायकों द्वारा रखे गये। नई टिहरी स्थित आवंटित दुकानदारों को बैंक ऋण लेने में आ रही समस्याओं पर भी चिन्तन किया गया।

इसके अलावा नई टिहरी में पार्किगं, अतिथि गृह, डिग्री काॅलेज, डम्पिंग जोन आदि सार्वजनिक सम्पत्तियों के सृजन हेतु भूमि उपलब्ध कराये जाने आदि विषयों पर भी चर्चा की गई। नई टिहरी में पात्र विस्थापितों को अभी तक प्लाॅट आंवटित न होने का मामला भी बैठक में रखा गया। नई टिहरी में एच0एम0 काॅलेज के लिये भूमि अधिग्रहण से बाहर हुये प्लाट धारकों को जमीन दिये जाने की भी बात कही गई है।

कोटी काॅलोनी में वोट संचालकों को आवश्यक सुविधायें दिये जाने, टिहरी झील के आस-पास बरसात के बाद क्षतिग्रस्त गांव में प्रतिवर्ष होने वाले भू-धसाव को देखते हुये भूगर्भीय सर्वेक्षण कराये जाने के का विषय भी चर्चा में रहा। नई टिहरी में वकीलों एवं पत्रकारों को आवास आवंटन सहित अनेक मामले बैठक में रखे गए।

टिहरी बांध विस्थापितों की समस्याओं के साथ-साथ टिहरी बांध से जुड़े तमाम मामलों पर आज बैठक में गंभीर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि आज की बैठक काफी सकारात्मक रही है बैठक में निर्णय हुआ है कि विस्थापितों की जो भी समस्या है उसके लिए गढ़वाल आयुक्त की अध्यक्षता में एक हाई पावर कमेटी बनाकर समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। हाई पावर कमेटी में स्थानीय विधायकों को भी शामिल किया जाएगा।

श्री सतपाल महाराज ने कहा कि आज विस्थापितों को लेकर हुई बैठक में पुनर्वास संबंधी सभी मामलों पर गंभीरता से चर्चा की गई। बैठक में तय हुआ कि कमेटी को 2 महीने के समय अंतराल में अपनी रिपोर्ट देनी होगी जिसके आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। श्री महाराज ने कहा कि बैठक में विधायकों की सभी बातों को गंभीरता से सुना गया है और कई बिंदुओं पर सहमति बनी है, जिनको लेकर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से बातचीत कर समाधान का रास्ता निकाला जाएगा।

इस अवसर पर उपस्थित टिहरी सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि आज पुनर्वास की बैठक में सभी की राय को सुना गया कि टिहरी डैम से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण के लिए मंत्री जी के प्रयास काबिले तारीफ हैं। आशा की जा सकती है टिहरी विस्थापितों की समस्याओं का अब शीघ्र निस्तारण हो पाएगा।
बैठक में टिहरी सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह, विधायक श्री धन सिंह नेगी, श्री केदार सिंह रावत, श्री विजयपाल सिंह पंवार, श्री शक्ति लाल शाह, उपाध्यक्ष सिंचाई, श्री अतर सिंह असवाल, श्री अतर सिंह तोमर, सचिव सिंचाई श्री नितेश झा, आयुक्त गढ़वाल श्री रविनाथ रमन जिलाधिकारी टिहरी श्री मंगलेश घिल्ड़ियाल, प्रमुख अभियंता सिंचाई श्री मुकेश मोहन, टीएचडीसी के श्री वीके बडोनी, श्री वीके गुप्ता, श्री ए.के जैन, श्री ए. के चावला एवं श्री टीएस नेगी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *