8:30 PM पर ही रात्रि कर्फ्यू का असर देखने को मिलने लगा ,हर कोई अपने घर समय पर पहुंचना चाहता है।
देहरादून -: शनिवार रात घड़ी की सुई नौ पर पहुंचते ही जिले में सन्नाटा पसरने लगा। दुकानदार अपनी दुकानें बंद करने लगे। सड़कों पर पुलिस की गाड़ियों के सायरन की आवाज गूंजने लगी। एक बार फिर पूरा जिला घरों में कैद हो गया।
पुलिस का सायरन चारों ओर सुनाई दे रहा था। ब्यापारी जल्दी जल्दी अपने प्रतिष्ठान के शटर गिराते जा रहे थे, हर किसी को समय पर घर पहुंचने की जल्दी थी। बाहर से आये लोग भी अपने गंतब्य की ओर जा रहे है और पुलिस सभी से विन्रमता से कोविड 19 के नियमो का हवाला देकर कानूनी कार्यवाही के बारे में समझाइश देकर जन्होने मास्क नही लगा रखे है उनको दुकान से मास्क खरीद कर पहनने को कह कर घर जाने दे रही है पुलिस।
कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए हर शनिवार व रविवार के लिए पाबंदी लगा दी। इस दौरान केवल स्वच्छता, सेनेटाइजेशन और जरुरी वस्तुओं के लिए छूट दी गई है। शनिवार की रात जैसे ही घड़ी की सुई नौ पर पहुंची। दुकानों के शटर गिरने लगे। भीड़भाड़ वाली जगहों पर सन्नाटा पसरने लगा। सड़कों पर पुलिस की गाड़ियां दौड़ने लगीं, जो दुकानों को बंद करा रही
बाहर से आ रहे लोगों को पुलिस ने रोक कर पूछताछ की। साथ ही पुलिस की टीम ने मास्क न लगाने वालों का चालान किए। कुछ लोग पुलिस को देखते ही हाथ जोड़ने लगे। पुलिस ने चालान न करते हुए मास्क खरीदकर लगाने के लिए कहा। जिनके पास मास्क जेब में रखे हुए थे। उनको फटकार लगाई। उनके हालात को देखते कहा कि दोबारा ऐसी गलती की तो सीधा चालान होगा।