Uncategorized

सल्ट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की10 से 15000 मतों से जीत का किया दावा!धीरेंद्र प्रताप

सल्ट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की10 से 15000 मतों से जीत का किया दावा

उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने सल्ट विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली के 10 से 15000 वोटों से जीत का दावा किया है ।

पिछले करीब 12 दिनों से इस विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे धीरेंद्र प्रताप ने आज मतदान के अंतिम दिन भी कई मतदान केंद्रों का दौरा किया और उन्होंने कहा कि मतदाताओं के रुझान से स्पष्ट दिखाई दे रहा था कि कांग्रेस के पक्ष में वे मजबूती से खड़े दिखाई दिए।
उन्होंने कहा 2 मई को जो नतीजा आएगा कांग्रेस के 11 सदस्य विधानसभा दल की संख्या बढ़कर 12 हो जाएगी और साथ ही 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी ।
उन्होंने कहा भाजपा के इस चुनाव में सड़कों पर और पेड़ों पर झंडे लगे जरूर दिखाई दिए परंतु जनता कहीं पर भी उनके साथ दिखाई नहीं दी। उन्होंने भाजपा का सहानुभूति का प्रचार भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में काम नहीं आया और श्रीमती गंगा पंचोली पहले दिन से ही चुनाव में भाजपा प्रत्याशी से आगे दिखाई दी ।
उन्होंने का बचा कुचा जो भाजपा का प्रचार था उसे पार्टी के केंद्रीय प्रभारी देवेंद्र यादव के शानदार चुनावी मैनेजमेंट ने तहस-नहस कर दिया। उन्होंने कहा युवा कांग्रेस एनएसयूआई महिला कांग्रेस और सेवादल के कार्यकर्ता सुदूर गांव में पैदल जाते दिखाई दिए ।जबकि भाजपा के कार्यकर्ता दूर-दूर तक दिखाई नहीं दिए।
उन्होंने कहा अंतिम दिन श्री हरीश रावत के दौरों से भाजपा का पूरा प्रचार तंत्र छिन्न-भिन्न हो गया और जनता कांग्रेस के पक्ष में लामबंद होती दिखाई दी ।उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के चुनावी दौरों को भी पार्टी के लिए संजीवनी बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *