विधानसभा सल्ट उपचुनाव हेतु आदर्श आचार संहिता लागू होने तथा हरिद्वार महाकुंभ- 2021 मेले के दृष्टिगत सांस्कृतिक दलों के ऑडिशन /पंजीकरण अग्रिम आदेशों तक स्थगित
देहरादून -:महानिदेशक सूचना श्री रणवीर सिंह चौहान ने अवगत कराया है कि सांस्कृतिक दलों के पंजीकरण/ऑडिशन स्थगित कर दिए गए है।
उन्होंनेे बताया कि। शासन की नीतियों कल्याणकारी विकास योजनाओं तथा उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा संचालित गीत एवं नाट्य योजना के अंतर्गत प्रदेश के सांस्कृतिक दलों का पंजीकरण/ऑडीशन दिनांक 05 अप्रैल, 2021 से देहरादून तथा 15 अप्रैल, 2021 से अल्मोड़ा में कराये जाने प्रस्तावित थे। वर्तमान में जनपद अल्मोड़ा में विधानसभा सल्ट उपचुनाव हेतु आदर्श आचार संहिता लागू होने तथा हरिद्वार महाकुंभ-2021 मेले के दृष्टिगत सांस्कृतिक दलों के ऑडिशन/पंजीकरण अग्रिम आदेशों तक स्थगित किये जाते है।
उन्होंने अवगत कराया कि यदि किसी सांस्कृतिक दल ने अपना आवेदन पत्र जमा नहीं किया है तो इच्छुक सांस्कृतिक दल आवेदन पत्र सम्बन्धित जिला सूचना कार्याल में दिनांक 10 अप्रैल, 2021 तक जमा करा सकते है। ऑडिशन/पंजीकरण की तिथि पुनः निर्धारित कर यथासमय सूचित कर दिया जायेगा।