बैंक अधिकारी ही ऐसे लगा रहे थे खाता धारकों को लाखों का चूना, STF ने 2 बैंक अधिकारियों को किया अरेस्ट
देहरादून
बैंक अधिकारी ही लगा रहे आम जनता को चूना।।
बैंक खाते में जमा रकम निकाल कर रहे सोना खरीद फरोख्त का व्यापार।।
खाता धारक के साथ हाईटेक तरीके से की जा रही धोखाधड़ी।।
खाता धारक का SMS अलर्ट नंबर बदलकर शातिर लगा रहे थे चूना।।
उत्तराखंड STF ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 2 अधिकारियों को किया अरेस्ट।।
सेलाकुई निवासी के खाते का SMS अलर्ट नंबर बदल निकाले थे 12 लाख रुपए।।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सेलाकुई के प्रबंधक सनी गुलेरी और दिल्ली से बैंक सहायक प्रबंधक अनिरुद्ध थापा अरेस्ट।।
शातिर बैंक अधिकारी लंबे समय से इनएक्टिव खातों में करते थे खेल।।
इससे पहले भी इसी तरह के अपराध में तीन बैंक अधिकारियों को पहुंचाया गया था सलाखों के पीछे।।