भालू ने गोशाला की छत उखाड़ कर दुधारू गाय को बनाया निवाला,,
उत्तराखंड:- चमोली – भालू भी शिकार करता है यह सुनकर आप जरूर अचम्भित हो रहे होंगे, कि भालू तो शाकाहारी जानवर है, वैसे भालू कन्द मूल व फल साग सब्जी खाना पसन्द करता है, लेकिन जब मौसम ठंड का सुरु होते ही यह अपने शरीर मे चर्बी की मात्रा को बढ़ाने के लिए अन्य जानवरों को मारकर उनके कोमल वाले हिस्सों को खा जाता है।
ये अक्सर रात को मवेशियों के लिए बने गोसालो में दरबाजा तोड़कर या छत्त तोड़कर पालतू जानवरों को मारकर खा जाता है। लोगो मे भरम रहता है कि यह कार्य चरख एक अजनबी जानवर करता है, जो बहुत बड़ा शक्तिशाली होता है और दैत्य की तरह होता है। वास्तव में बूढ़ा भालू ही यह काम करता है,,
सरतोली गांव में भालू ने गौशाला की छत फाड़कर गाय को निवाला बना दिया। भालू के लगातार बढ़ रहे हमलों से गांव में दहशत का माहौल है।
बताया गया कि दशोली विकासखंड के सरतोली गांव में रात को भालू ने पार सिंह बिष्ट की गौशाला की छत फाड़कर दुधारू गाय को अपना निवाला बना दिया। इससे पहले भी भालू कई गौशालाओं को फाड़कर मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है। भालू की लगातार सक्रियता के चलते गांव दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाकर भालू को पकड़ने की मांग की है।