उत्तराखंड महोत्सव 2021 के अष्टम दिवस की बेला पर उ0प्र0 के मा0 उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा जी ने मुख्य अतिथि के रूप मे पधार कर दीप प्रज्वलित किया।
लखनऊ प्रतिनिधि अशोक असवाल ….
लखनऊ, उत्तराखंड महोत्सव 2021 के अष्टम दिवस की बेला पर उ0प्र0 के मा0 उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा जी ने मुख्य अतिथि के रूप मे पधार कर दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने अपने संबोधन मे उत्तराखंड महापरिषद द्वारा आयोजित महोत्सव की काफी सराहना की। पूर्व अध्यक्ष स्व0 मोहन सिंह बिष्ट जी को याद करते हुए कहा कि उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए ऐसा लगता है कि वह यही कही पर है और उनका योगदान लखनऊ मे उत्तराखंडी समाज के लिए अविस्मरणीय है। उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंडी आज पूरी दुनिया मे अपनी ईमानदार छवि के लिए पहचाने जाते है। मैं उत्तराखंड महापरिषद को इस भब्य आयोजन के लिए असीम बधाई देता हूं।
उत्तराखंड महोत्सव -2021 हर दिन एक नए आयाम खड़ा कर रहा है। 50 बृद्धा लोगो को बृद्धा आश्रम से महोत्सव स्थल पर लाया गया और उनका सम्मान करते हुए मंच पर उनकी प्रस्तुति से उनका मनोरंजन करते हुए तनाव को कम करने का कार्य किया गया।
आठवे दिन की शाम ए अवध *उत्तराखंडी, भोजपुरी, अवधी, पंजाबी, वालीवुड, भरतनाट्यम, कत्थक, शास्त्रीय संगीत, लावड़ी की प्रस्तुतियो तथा उत्तराखंड महापरिषद रंगमंडल के द्वारा प्रस्तुत झोड़ा व पुराने वालीवुड मैडले से गुंजायमान रहा। तथा विगत 8 दिनो से अपने वाद्य यंत्रों की सुमधुर कर्ण प्रिय धुनों तथा अजब-गजब करतब दिखाता हुआ *उत्तराखंड का प्रसिद्ध छोलिया दल की प्रस्तुति दर्शकों को बरबस अपनी ओर खींच रहा है।