Big breaking : पुलिस चेंकिंग के दौरान इंस्पेक्टर से झूमाझटकी करना भारी पड़ा गया एक युगल को, खानी पड़ गई जेल की हवा,,,
US KUKRETI
उत्तराखंड केसरी,
देहरादून ! स्कूटर सवार युवक-युवती को रोकने की कोशिश में इंस्पेक्टर डालनवाला को चोट लग गई। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने जब स्कूटर पकड़ा तो चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। कुछ दूर तक इंस्पेक्टर को घसीटते ले गया। इसके बाद स्कूटर भी गिर गया जिससे उस पर सवार चालक और पीछे बैठी युवती को भी चोट आई। पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
घटना द्वारिका स्टोर चौक के पास शनिवार देर रात करीब 1.10 बजे हुई। वहां इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट चेकिंग कर रहे थे। चालक ने हेलमेट नहीं पहना था। उन्होंने रुकने का इशारा किया। पास में आकर स्कूटर धीमा किया तो इंस्पेक्टर ने स्कूटर पकड़ लिया। चालक ने स्कूटर दौड़ा दिया और कुछ दूर तक इंस्पेक्टर को घसीटा भी।
इससे उनके हाथ और पैरों में चोट लग गई। कुछ दूरी पर स्कूटर नाले में गिर गया और युवक-युवती को भी चोट लग गई। आरोप है कि दोनों को जब उठाया गया तो उन्होंने पुलिस से अभद्रता की। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। युवक और युवती की पहचान वंश और आशिमा चौधरी निवासी अनारवाला के रूप में हुई है। दोनों को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।