Big breaking:-पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 16, 17 और 18 नवंबर को , उत्तराखंड विधानसभा स्पीकर प्रेम चंद्र अग्रवाल भी होंगे शामिल
पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 16, 17 और 18 नवंबर को होगा जिसमें लोकतांत्रिक संस्थाओं के कामकाज को पारदर्शी एवं मजबूत बनाने के बारे में चर्चा की जायेगी ।1921 में पीठासीन अधिकारियों की पहली बैठक शिमला में हुई थी और इस खास अवसर के 100 साल पूरा होने पर पीठासीन अधिकारियों का 82वां सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसकी शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे तथा हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल इसका समापन करेंगे ।
स्पीकर ने बताया कि इसमें राज्य के सभापति, पीठासीन अधिकारी , राज्यसभा के सभापति और लोकसभा अध्यक्ष होते हैं,अलग अलग राज्यों से मिले विचारों पर चर्चा होती हैं. उन्होंने कहा कि शिमला में हो रहे सम्मेलन इस बात पर में चर्चा करेंगे कि शताब्दी वर्ष में लोकतांत्रिक प्रक्रिया सही कैसे चले और जनता के प्रति और अधिक जवाबदेह बने.