लखनऊ दस दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव के छठवे दिन मुख्य अतिथि प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने पहुंच कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,
लखनऊ -: दस दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव के छठवे दिन मुख्य अतिथि प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी सांसद ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।और उत्तराखंड महापरिषद को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया तथा कहा कि हर वर्ष इस प्राचीनतम संस्था द्वारा लखनऊ की सरजमी पर पूरे भारतवर्ष की संस्कृति इस महोत्सव में देखने को मिलती है। मुख्य अतिथि का स्वागत छोलिया दल ने परंपरागत नृत्य गीत संगीत से किया।9
सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत उत्तराखंड अल्मोड़ा से आए शंकर आर्य के दल ने बंदना से शुरुआत की और उत्तराखंड जौनसार के लोकगीत तथा लोक नृत्य से मंच पर सुंदर समा बांधा ।