देहरादून

Big breaking:-बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री कुसुम कंडवाल को महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया , आदेश जारी ।

उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग, देहरादून के कार्यों के संचालन हेतु उत्तरांचल राज्य महिला आयोग अधिनियम, 2005 के अधीन आयोग के अध्यक्ष पद पर श्रीमती कुसुम कण्डवाल पत्नी श्री शशि कण्डवाल, प्रगति विहार नियर तहसील चौक ऋषिकेश उत्तराखण्ड की तैनाती / नियुक्ति एतदद्वारा की जाती है।

2 उक्त पद पर गोपन (मंत्रिपरिषद ) अनुभाग, उत्तराखण्ड शासन के कार्यालय ज्ञाप संख्या – 30/ 14/1/XXI/2012-15 TC दिनांक 11 जनवरी, 2019 तथा कार्यालय ज्ञाप संख्या – 491/14/1/XX/2012 15 दिनांक 23 जुलाई, 2019 में उल्लिखित सुविधायें अनुमन्य होगी। इस संबंध में उत्तरांचल राज्य महिला आयोग अधिनियम, 2005 के अन्तर्गत उपबन्धित नियमों के अन्तर्गत इनके कर्तव्य दायित्व अधिकार एवं सेवावधि निर्धारित होगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *