Big breaking :- बेरोजगार संध के बॉबी पंवार ओर साथियों के खिलाफ महिला ने नेहरू कॉलोनी थाने में दी तहरीर, ये था मामला।
बॉबी पवार ने कुछ समय पहले पत्रकार वार्ता करके जनजाति कल्याण विभाग में राजीव कुमार की नियुक्ति पर सवाल खड़े किए थे और सीधे तौर पर कहा था कि गलत तरीके से राजीव कुमार को विभाग में नियुक्ति दी गई है वही आप राजीव कुमार की पत्नी ने थाना नेहरू कॉलोनी में बॉबी पवार और उनके साथियों के खिलाफ तहरीर दी है
तहरीर में कहा गया है कि
निवेदनसहित अवगत कराना है कि मेरे पति राजीव कुमार जनजाति कल्याण विभाग देहरादून में कार्यरत है। पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से बाबी वा एवं कुछ अन्य लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा दुष्प्रचार किया जा रहा है। मेरे पति को परेशान करने लिए धमकियाँ दी जा रही है।
हमारी छवि को धूमिल किया जा रहा है, जिससे हमारा मानसिक उत्पीडन किया जा रहा है। हमारा परिवार मानसिक रूप से तनावग्रस्त है। मेरे पति को शासकीय कार्यों मे भी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। दिनांक 19.03.2023 को हम सभी रात को डाट काली मन्दिर से वापस घर लौट रहे थे तो तीन लोगों ने दून विश्वविद्यालय मार्ग पर हमारी गाड़ी को रोका गन्दी गन्दी गालियाँ और धमकियों दी कि हम तुम्हे चैन से रहने नहीं देंगे और न ही तुम्हारे पति को काम करने देगे। बाबी पवार के साथ गलत व्यवहार किया है उसका बदला हमले कर रहेगे। मुझे मेरे पति को देख लेने की धमकी देकर भाग गए जिससे मेरा पूरा परिवार भयभीत हो गया है।
अतः महोदय से निवेदन है कि उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।