देहरादून

मसूरी में ढहा पुश्ता, मलबे में दबी कई गाड़ियां, वही रामनगर में यात्रियों से भरी बस बही,,,,

 उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि मसूरी में भारी बारिश के चलते पुश्ता ढह गया। कैम्पटी रोड के पास भारी भरकम पुश्ता गिरने से कई गाड़ियां मलबे के नीचे दब गई है। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं , भारी बारिश के बाद रामनगर के टेढ़ा गांव के तिलमठ मंदिर के पास एक बस बरसाती नाले में बह गई और पलट गई। बस के बहते ही वहां चीख पुकार मच गई।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार  मसूरी में लाइब्रेरी चौक के पास वाल्मीकि मंदिर के सामने सवॉय होटल का पुश्ता गिर गया। पुश्ता के मलबे की चपेट में आने से कई गाड़ियां दब गई है। पुश्ता गिरने से तीन वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं जबकि दो अन्य वाहनों को भी नुकसान हुआ है। वहीं, पुश्ता ढहने से क्षेत्र में हड़कंप मचा।

पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला

हल्द्वानी। बेमौसम बरसात से नदी और नाले उफान पर हैं। नैनीताल जिले के रामनगर के टेढ़ा गांव के तिलमठ मंदिर के पास 20 यात्रियों से भरी बस बरसाती नाले में बह गई। बस बहने की सूचना से हडकंप मच गया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। बताया जा रहा कि खनन कार्य कर रहे ट्रक भी नदी के चपेट में आ गए।

https://youtu.be/uJnb2IAgIQg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *