Uncategorized

अंकिता हत्याकांड में बड़ा खुलासा, विधायक और एसडीएम के कहने पर वनंत्रा रिजॉर्ट में चली थी जेसीबी, कोर्ट में हुई जेसीबी चालक की गवाही,

यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट की सदस्यता रद्द करने की मांग की है. इसके साथ ही अंकिता के पिता वीरेंद भंडारी ने विधायक रेणु बिष्ट और तत्कालीन एसडीएम के खिलाफ अंकिता केस में साक्ष्य मिटाने (धारा-201) का आरोपी बनने की मांग करते हुए मांगें न माने जाने पर पौड़ी कलक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की चेतावनी भी दी है.

कोटद्वार/देहरादून। प्रदेश के बहु चर्चित अंकिता भण्डारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुल्कित आर्य के वनंत्रा रिजॉर्ट पर जेसीबी यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट तथा तत्कालीन एसडीएम के कहने पर गरजी थी। कोर्ट रूम में जेसीबी चालक ने अपनी गवाही में यह कबूलनामा किया है। जेसीबी चालक की इस गवाही से एक बार फिर यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट निशाने पर आ गई हैं। मामले की अगली सुनवाई आगामी पांच जनवरी को होगी। अन्य गवाहों के बयान दर्ज होंगे।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोटद्वार रीना नेगी की अदालत में अंकिता हत्याकांड के सत्र परीक्षण के दौरान दो पुलिसकर्मियों और एक जेसीबी चालक के बयान दर्ज होने के दौरान जेसीबी चालक ने बताया कि उसने यमकेश्वर के तत्कालीन एसडीएम और विधायक के कहने पर वनंत्रा रिजॉर्ट में जेसीबी चलाई थी। कोटद्वार के एडीजे कोर्ट में ट्रायल के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से तीन गवाह श्यामपुर निवासी जेसीबी चालक दीपक और घटना के दिन लक्ष्मणझूला थाने में तैनात पुलिसकर्मी राजवीर सिंह व रवींद्र सिंह के अदालत में बयान दर्ज हुए।

बचाव पक्ष के अधिवक्ता अनुज पुंडीर व अमित सजवाण के मुताबिक जेबीसी चालक दीपक ने कोर्ट में बताया कि वह उस दौरान ऋषिकेश के श्यामपुर में सतेंद्र सिंह रावत की जेसीबी चलाता था। जेसीबी मालिक के निर्देश पर वह 23 सिंतबर, 2022 को जेसीबी लेकर वनंत्रा रिजॉर्ट गया। जहां तत्कालीन एसडीएम के निर्देश पर उसने रिजॉर्ट का गेट और बाउंड्रीवाल तोड़ी। इसके बाद वह हरिद्वार की ओर निकल गया। हरिद्वार में वह शिवमूर्ति के पास पहुंचा था कि तभी यमकेश्वर की विधायक रेणु बिष्ट के पीए का फोन आया। उन्होंने फिर से जेसीबी के साथ वनंत्रा रिजॉर्ट पहुंचने को कहा। वह जेसीबी लेकर फिर रिजॉर्ट पहुंचा तो वहां पर विधायक मौजूद थीं। विधायक के निर्देश पर ही उसने दो कमरों की दीवार व खिड़कियां तोड़ी थी। विधायक ने उस रात उन्हें बगल के रिजॉर्ट में ठहराया था।

जेसीबी ऑपरेटर के बयानों के बाद अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट की सदस्यता रद्द करने की मांग की है। इसके साथ ही अंकिता के पिता वीरेंद भंडारी ने विधायक रेणु बिष्ट और तत्कालीन एसडीएम के खिलाफ अंकिता केस में साक्ष्य मिटाने (धारा-201) का आरोपी बनने की मांग करते हुए मांगें न माने जाने पर पौड़ी कलक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की चेतावनी भी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *