Saturday, July 27, 2024
Latest:
पौड़ी गढ़वाल

भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी गढ़वाल लोकसभा सीट पर अनिल बलूनी की जीत में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है।

भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी गढ़वाल लोकसभा सीट पर अनिल बलूनी की जीत में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है

 

भारतीय जनता पार्टी के गढ़वाल लोकसभा सीट के सह-प्रभारी हेमंत द्विवेदी नें इन दिनों गढ़वाल लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी की चुनावी ज़मीन मजबूत करने में जुटे है. भाजपा संगठन कों लोकसभा चुनावों में और सक्रिय करने के लिए भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं और चुनाव संचालन समितियों के साथ विचार विमर्श कर रहें है.गढ़वाल लोकसभा सीट पर भाजपा के चुनावी अभियान कों गांव-गांव पहुंचाने में लगें द्विवेदी की यदि मानें तों इस बार भी लोकसभा चुनाव में भाजपा गढ़वाल सहित उत्तराखंड की सभी पांचों लोकसभा सीटें जीतकर जीत की हैट्रिक बनाएंगी.

गढ़वाल लोकसभा सीट 5 लाख से अधिक वोटों से जीतने का रखा लक्ष्य

गढ़वाल लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी कों 5 लाख से अधिक वोटों से जीताने की बात करतें हुए हेमंत द्विवेदी नें कहा कि आज भाजपा का हर कार्यकर्ता पूरे जोश और उत्साह के साथ चुनावी मैदान में डटा है जिसकों जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. अनिल बलूनी कों गढ़वाल लोकसभा से पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाएं जानें पर भाजपा केंद्रीय आलाकमान का आभार व्यक्त करतें हुए हेमंत द्विवेदी नें कहा कि पहाड़ पुत्र अनिल बलूनी राज्य सभा के अपने सफल कार्यकाल मे साबित कर चुके है कि उनकी उत्तराखंड के विकास के लिए सोच सबसे अलग है और इसी सोच कों देखते हुए जनता नें भी ठान लिया है कि उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयश्री बनाना है.

केंद्र, राज्य और बलूनी की विकास की योजनाएं बनेगी जीत का आधार

उत्तराखंड के विकास मे केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का जिक्र करतें हुए हेमंत द्विवेदी नें कहा कि उत्तराखंड का विकास पीएम मोदी की प्राथमिकताओं में शुरू से रहा है .चारों धामों कों जोड़ने के लिए ऑल वेदर रोड,आपदा से क्षतिग्रस्त केदारपुरी का पुननिर्माण,ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन के निर्माण के साथ ही बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान का जिक्र करतें हुए हेमंत द्विवेदी नें कहा कि केंद्र के साथ ही राज्य की धामी सरकार नें भी समान नागरिक संहिता,नकल के खिलाफ सख्त क़ानून और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़े अभियान चला कर साबित किया कि उत्तराखंड में गैर कानूनी क्रिया कलाप करने वालों के लिए क़ोई जगह नहीं है.
अनिल बलूनी के राज्यसभा सांसद के रूप मे 6 साल के कार्यकाल कों भी स्वर्णिम बताते हुए भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी नें कहा कि अनिल बलूनी नें गढ़वाल के लोगों की वर्षो पुरानी मांग कों साकार करतें हुए कोटद्वार से दिल्ली के बीच दो दो नई ट्रेन चलाने के साथ ही पौड़ी मे करोड़ों की लागत से बनने वाले सौर मंडल और माउंटेन म्यूजियम की आधारशील रखी, इतना ही नहीं कोरोना काल में अनिल बलूनी नें उत्तराखंड के लिए हजारों ऑक्सीजन सिलेंडरों के साथ ही ऑक्सीजन प्लांटों का यहाँ निर्माण कराया, ताकि यहां के लोगों की जान बचाई जा सकें.अनिल बलूनी कों पहाड़ पुत्र की संज्ञा देतें हुए गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा द्वारा सह प्रभारी बनाएं गए हेमंत द्विवेदी नें कहा कि उत्तराखंड के देहरादून से दिल्ली और लख़नऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कों शुरू करवाने में अनिल बलूनी नें ही महत्व पूर्व भूमिका निभाई.उत्तराखंड की सेवा के संकल्प के साथ अनिल बलूनी के आगे बढ़ रहें कदमों कों मजबूत करने की जनता से अपील करतें हुए हेमंत द्विवेदी नें कहा कि गढ़वाल लोकसभा की जनता के पास यह स्वर्णिम अवसर है कि वह अनिल बलूनी कों रिकॉर्ड वोटों से जीताकर लोकसभा भेजें ताकि माटी का यह लाल विकास की बड़ी योजनाओं कों यहां के धरातल पर उतार कर इस प्रदेश कों नई दिशा दें सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *