बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की 8साल की पोती की पटाखे से जलने के कारण प्रयागराज में मौत
लखनऊ :बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की छह साल की पोती की मंगलवार सुबह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जलने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, बच्ची सोमवार को कथित तौर पर पटाखे से जल गई थी. करीब 60 फीसदी जलने के बाद उसे प्रयागराज के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों और परिवार के सदस्यों ने इस बारे में और कोई जानकारी शेयर करने से इनकार कर दिया. परिजनों ने मामले में निजता (प्राइवेसी) बनाए रखने का आग्रह किया है।
यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बच्ची को एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाने की योजना थी. बच्ची की मौत पर दुख जताते हुए संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘बच्चे खेल रहे होंगे और मुझे बताया गया कि इस दौरान वह जल गई. हम उसे दिल्ली शिफ्ट करने की योजना बना रहे थे लेकिन हमें इस खबर की उम्मीद नहीं थी. बच्ची की मौत की खबर से मुझे धक्का लगा है. यदि लोग सावधान रहेंगे तो ऐसी दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है. मेरी संवेदना परिवार के साथ है.’
सांसद रीता जोशी ने हादसे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और सीएम योगी से बात कर बेहतर इलाज के लिए मदद मांगी थी. इसके बाद बच्ची का इलाज दिल्ली के मिलिट्री हॉस्पिटल में होना था। इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी गहरा शोक प्रकट किया।
परिवार ने शुरुआत में घटना को बच्चों का शोर समझा
पटाखों की चिंगारी से बच्ची के कपड़े में आग लग गई, जिससे वह चीखने लगी। घरवालों ने सोचा कि शायद बच्चे आपस में खेल रहे हैं, इसलिए किसी ने ध्यान नहीं दिया और न ही कोई उसे देखने गया। कुछ देर बाद मामा अंकुर बच्चो को बुलाने गए तो पता चला कि किया झुलस गई है। हादसा शनिवार शाम को करीब 5 बजे हुआ। इसमें किया 60% तक झुलस गई थी।
दिवाली पर किया अपनी मां के साथ प्रयागराज कैंट में अपने ननिहाल गई थी। शनिवार की शाम किया दूसरे बच्चों के साथ घर की छत पर खेल रही थी। आशंका है कि उसी समय पटाखे से उसके कपड़ों में आग लग गई जिससे वह गम्भीर रूप से झुलस गई। किया हाल ही में अपनी मां ऋचा जोशी और दादा-दादी के साथ कोरोना से ठीक होकर लौटी थी।
किया का शव सांसद रीता बहुगुणा के सिविल लाइंस वाले घर लाया गया है। उसके पिता मंगलवार की दोपहर तक प्रयागराज नहीं पहुंच सके थे। उनके दिल्ली से वापस आने के बाद बच्ची का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद बहुगुणा को फोन कर संवेदना जताई है। वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता समेत कई भाजपा नेता बहुगुणा के घर पहुंचे।
कोरोना को हराया लेकिन पटाखे से हार गई मासूम
आठ साल की मासूम ने कोरोना को तो हरा दिया लेकिन पटाखे से हार गई। सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, बहू रिचा के साथ पोती किया 9 सितंबर को कोरोना पॉजीटिव पाई गई थी, जिसके बाद तीनों लोगों को पीजीआई लखनऊ से मेदांता दिल्ली शिफ्ट किया गया था। सांसद के पति पीसी जोशी का मेदांता पहले से इलाज चल रहा था। मासूम किया सितंबर के तीसरे सप्ताह में कोरोना से जंग जीतकर डिस्चार्ज हुई थी। दीपावली पर बच्चों के साथ किया भी चहक उठी लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।