पूर्व विधायक के कोल्ड स्टोर का बॉयलर फटा अभी तक 5 मजदूरों की मौत 30 से अधिक घायल
मेरठ उप्र (अनुज त्यागी) आज मेरठ शहर में कोल्ड स्टोर का बॉयलर फटने से निर्माणाधीन भवन का लेंटर गिर गया। जिसमे कार्यरत मजदूरों में से मलबे में 30 से ज्यादा मजदूर दबे है। अब तक 3 मजदूरों की मौत की खबर सामने आई है । बचाव व राहत कार्य जारी।यहाँ पर BSP के पूर्व विधायक चंद्रवीर का कोल्ड स्टोरेज हैं।
मेरठ के दौराला में पुल के पास ही पूर्व बसपा विधायक चौधरी चंद्रवीर सिंह का कोल्ड स्टोरेज है,आज उसमें बॉयलर फट गया जिससे अमोनिया गैस का रिसाव हो गया और बॉयलर फटने से कोल्ड स्टोरेज की आधी बिल्डिंग भी ध्वस्त हो गई।
खबर लिखते लिखते नया अपडेट
ध्वस्त विल्डिंग के नीचे दबने से अभी तक 5 लोगों के मारे जाने की खबर है और 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जिनमे 7 की हालत गंभीर है।
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान,पूर्व विधायक संगीत सोम, मेरठ की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, आईजी प्रवीण कुमार समेत मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसपी रोहित सिंह समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है और राहत कार्य में जुट गए है।।
मेरठ के आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि अभी तक 5 की मृत्यु हुई है, 7 गंभीर घायल है। अमोनिया गैस का रिसाव बंद हो गया है।।
अपडेट
अब तक 5 मजदूरों की मौत। करीब 30 मजदूर घायल हुए हैं। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान सहित ADG, कमिश्नर, IG मौके पर हैं। बचाव-राहत कार्य जारी।