Thursday, July 10, 2025
Latest:
Uncategorized

ऊखीमठ – राऊलैक – जग्गी बग्वान मोटर मार्ग पर बुलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त,

 

उखीमठ से  लक्ष्मण सिंह नेगी की रिपोर्ट

ऊखीमठ – राऊलैक – जग्गी बग्वान मोटर मार्ग पर बुलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि सवार चार लोग गम्भीर घायल हो गये है जिनका उपचार स्वास्थ्य केन्द्र ऊखीमठ में चल रहा है!

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर सांय को राऊलैक – जग्गी बग्वान मोटर मार्ग पर बुलेरो दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 60 मीटर गहरी खाई में गिर गई है ! स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय राजस्व व पुलिस प्रशासन को दी गयी!

घटना की सूचना मिलते ही राजस्व व पुलिस प्रशासन घटना स्थल के लिए रवाना हुए! बुलेरो दुर्घटनाग्रस्त होने से बेडूला निवासी 29 वर्षीय सन्दीप सिंह पुत्र प्रबल सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि 34 वर्षीय जग्गी बग्वान निवासी प्रबल सिंह पुत्र राम सिंह, 35 वर्षीय बेडूला निवासी प्रेम सिंह पुत्र राम सिंह, 28 वर्षीय बेडूला निवासी धनवीर सिंह पुत्र मोहन सिंह, 30 वर्षीय बेडूला निवासी प्रदीप सिंह पुत्र इन्द्र सिंह गम्भीर घायल हो गये तथा सभी घायलों को 108 की मदद से स्वास्थ्य केन्द्र ऊखीमठ पहुंचाया गया!समाचार लिखे जाने तक घायलों का उपचार स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार चल रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *