Uncategorized

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने उपनल कर्मचारियों क़ी मांगो व आन्दोलन को दिया अपना समर्थन

आज दिनांक 23-फरवरी को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा उपनल कर्मचारियों क़ी मांगो व आन्दोलन को समर्थन देने हेतु एकता विहार धरना स्थल जाकर धरना दिया और पुनः सरकार से विशेष रूप से मुख्यमन्त्री जी से इस मामले मे पहल करने क़ी अपील क़ी है।
ओमी उनियाल व जगमोहन सिंह नेगी ने कहा हजारो उपनल कर्मचारियो कें साथ सरकार का अन्याय पूर्ण रवया सही नही है कोरोना काल मे महत्वपूर्ण भूमिका कार्य करके आमजन मानस व सरकार को बहुत राहत दी। प्रदीप कुकरेती व पूर्ण सिंह लिंग्वाल ने कहा आज 20वर्षो बाद भी हमारे नौनिहालों को एक अदद नौकरी कें लिए फिर सड़को पर आना पड़ रहा है और युवाओ क़ी उम्र व योग्यता से खिलवाड़ किया जा रहा है जबकि अपने सुख सुविधा कें लिए सब नियम निकाल लिए जाते है।
धरने मे मुख्यतः वरिष्ठ सलाहकार ओमी उनियाल , जगमोहन सिंह नेगी , प्रदीप कुकरेती , पूर्ण सिंह लिंग्वाल , चन्द्र किरण राणा , विजय बलूनी , नरायण रावत आदि मौजूद रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *