ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड सचिवालय में फरियादियों और मीडिया की एंट्री शुरू, अपर मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश
देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में 3 सितंबर 2020 से बाहरी ब्यक्तियों के आगमन पर लगी रोक को पुनः बहाल कर दिया गया है।
अब फरियादी व मीडिया को कुछ शर्तों के साथ ही सचिवालय में आ जा सकेंगे।
1. हर फरियादी, गणमान्य ब्यक्ति को मास्क लगाना जरूरी होगा।
2.जिस विभाग / कार्यालय के लिए पास जारी हुआ है वही तक आगंतुक जा सकेगा। अन्य विभाग, या अधिकारी से नही मिल सकेंगे
3. सिर्फ 02 घण्टे के लिए ही पास जारी होगा।