देहरादून– थाना रानीपोखरी पर वादी विजय शर्मा पुत्र स्वर्गीय सुखदेव शर्मा निवासी घमंडपुर थाना रानीपोखरी देहरादून द्वारा एक लिखित तहरीर देकर सूचना अंकित कराई गई की कल रात्रि दिनांक 28-5-2020 को समय लगभग 11:00 बजे ग्राम रामनगर डांडा, थानों थाना रानीपोखरी क्षेत्र में उसकी बहन अर्चना व उसके पति मुकेश मोहन बहुगुणा पुत्र वीरेंद्र मोहन बहुगुणा निवासी रामनगर डांडा ग्राम थानों रानीपोखरी के मध्य किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा है। जिस पर मुकेश मोहन एवं उसके भाई अखिलेश मोहन बहुगुणा द्वारा अर्चना के साथ मारपीट की जा रही थी तथा झगड़े के दौरान अर्चना द्वारा अपने भाई अजय शर्मा और विजय शर्मा को इस संबंध में बताया कि उसके ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर रहे हैं व उसे मार भी सकते हैं, इस पर अजय शर्मा और विजय शर्मा दोनों रामनगर डांडा अर्चना के ससुराल पहुंचे वहां पर देखा कि उसके जीजा मुकेश मोहन, देवर अखिलेश मोहन व सास विमला देवी तीनों द्वारा मिलकर अर्चना के साथ मारपीट कर रहे हैं, तथा अर्चना के देवर अखिलेश मोहन बहुगुणा द्वारा अपनी लाइसेंसी बंदूक अर्चना के ऊपर गोली मारने की नियत से तान रखी थी। मौके पर हम लोगों द्वारा जाकर बीच-बचाव किया गया परंतु अखिलेश मोहन द्वारा अजय शर्मा के पेट पर अपनी लाइसेंसी बंदूक 12 बोर से गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।गोली लगने पर वादी विजय शर्मा द्वारा भाई अजय शर्मा को तत्काल जौली ग्रांट हॉस्पिटल भर्ती कराया गया जहां पर उसका उपचार चल रहा है।
वादी की तहरीर के आधार पर थाना रानीपोखरी पर अभियुक्त मुकेश मोहन बहुगुणा व अखिलेश मोहन बहुगुणा व माता विमला देवी के विरुद्ध धारा 307,323,504, 506,34 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक 12 बोर को बरामद किया गया। अभियुक्तों को आज समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।
2 thoughts on “देवर ने भाभी पर तान दी बंदूक, पारिवारिक विवाद में चली गोली, एक घायल”
News ko bahut tod marod Kar bataya Gaya he.
Vadi dwara karayi gayi report Puri tarah see galat he,
Kripaya isaki janch nishpaks honi chahiye.
Na kisi pressure me
News ko bahut tod marod Kar bataya Gaya he.
Vadi dwara karayi gayi report Puri tarah see galat he,
Kripaya isaki janch nishpaks honi chahiye.
Na kisi pressure me
ये खबर पुलिस डिपार्टमेंट से प्रेस को जारी की गई है। सत्यता क्या है । उसका खुलासा होना चाहिये।