चमोली-: घास लेने जंगल गई महिला पर भालू ने किया हमला, महिला की हुई दर्दनाक मौत,,
चमोली जनपद के घाट क्षेत्र का है मामला–चमोली। घाट ब्लॉक में भालू की दहशत बनी हुई है। ग्रामीण शाम होते ही अपने घरों में दुबक रहे हैं। महिलाएं घास लेने के लिए खेतों में जाने से भी डर रही हैं। घाट ब्लॉक के मोख मल्ला गांव की एक महिला को भालू ने अपना निवाला बना दिया। घटना शनिवार को सुबह 10 बजे की है। मोख मल्ला गांव की आशा देवी सुबह अपने खेतों में घास के लिए गई थी, वहां घात लगाकर बैठे भालू ने अचानक उस पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई। कुछ ही देर में महिला ने अपने प्राण त्याग दिए। क्षेत्र पंचायत सदस्य मोख कुंडी सोवन सिंह नेगी ने बताया कि क्षेत्र में भालू की दहशत से ग्रामीण परेशान हो गए हैं। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त बढ़ाने की मांग उठाई है।