Friday, November 8, 2024
देहरादून

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपनी टीम में किया फेरबदल,कई अधिकारी बदले पूर्व सलाहकारों की चट्टी

देहरादून-: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पारी की शुरुआत करते ही अपनी नई टीम को मजबूत बनाने के लिए कई फेरबदल किये हैं। अब तक सचिव मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाल रही आईएएस अफसर श्रीमती राधिका झा से विभाग वापस लिया गया है, उनके बाकी विभाग पूर्वपत बने रहेंगे। आईएएस अफसर नीरज खैरवाल से भी सचिव प्रभारी मुख्यमंत्री का कार्यभार वापस लिया गया है। उनके भी अन्य विभाग बने रहेंगे।

आईएएस अफसर सुरेंद्र नारायण पांडे को सचिव प्रभारी मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यानी सुरेंद्र नारायण पांडे की इंट्री नए चेहरे में रूप में हुई है। वहीं, एक और बड़ी जिम्मेदारी के रूप में आईएएस अधिकारी सुश्री सोनिका को अपर सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है। उनके पास अपर सचिव समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, निदेशक जनजाति निदेशालय, निदेशक मदरसा शिक्षा परिषद, निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, एमडी अल्पसंख्यक कल्याण निगम का दायित्व बना रहेगा। पीसी एस अधिकारी डा.मेहरबान सिंह बिष्ट से अपर सचिव मुख्यमंत्री का प्रभार वापस लिया गया है। सचिवालय सेवा के अधिकारी सुरेश चंद्र जोशी को अपर सचिव मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

बता दें कि इससे पहले शैलेश बगोली और अमित नेगी को मुख्यमंत्री का सचिव नियुक्त किया गया था, नए मुख्यमंत्री के अनुमोदन पर पूर्व मुख्यमंत्री के पांच सलाहकारों को भी हटाया गया है। आज गोपन विभाग द्वारा जारी आदेश में औद्योगिक सलाहकार केएस पंवार, मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट, MSME सलाहकार विमल कुमार, स्वास्थ्य सलाहकार डॉ. नवीन बलूनी और तकनीकी सलाहकार डॉ नरेंद्र सिंह रावत को हटा दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *