Uncategorized

उत्तराखंड में कोरोनाकाल के मध्य मना जश्र, पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री ने फहराया तिरंगा

देहरादून। कोरोना काल की तमाम विपरीत परिस्थितियों में भी 15 अगस्त पर उत्तराखंड में आजादी का उत्साह दिखाई दे रहा है। राजभवन, विधानसभा, पुलिस लाइन सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में

 

ध्वजारोहण किया और देश के वीरों के बलिदान को याद किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया। केदारनाथ में स्वतंत्रता दिवस पर फहराया गया तिरंगा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बार मुख्य कार्यक्रम देहरादून के परेड ग्राउड के स्थान पर पुलिस लाइन में आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारी, विधायक व अन्य नेता सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूद रहे। उन्होंने डंडा रोहण किया। इस दौरान पुलिस के जवानों द्वारा परेड प्रस्तुत की गई। मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत राज्यवासियों को कई सौगातें भी दी। सीएम ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि गैरसैंण सीएचसी में 50 बैड का अस्पताल बनेगा। पंपिग पेयजल योजना का शिलान्यास होगा। गैरसैंण ब्लाॅक में कोल्ड स्टोरेज बनेगा। बेनीताल में इको बिलेज बनेगा। प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में कोराना की लड़ाई भारत बड़ी मजबूती से हुआ है। समाज के सभी वर्गों के लिये समानरूप से कार्य किया जा रहा है। राज्य के प्रति प्रधानमंत्री का विशेष लगाव रहा है। राज्य सरकार ने अपने हैल्थ सिस्टम को मजबूत किया है। अटल आयुष्मान योजना को प्रदेश में लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य है। स्वरोजगार के सैक्टर में कार्य हुआ है। राज्य सरकार ने जनहित से जुड़ी तमाम योजनाओं पर तेजी से कार्य कर रही है।

जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया।स्वतंत्रता दिवस पर आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 36 कोरोना वॉरियर्स को पुलिस लाइन में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इसके लिए नोडल अधिकारी सीडीओ नितिका खंडेलवाल को बनाया गया है। डीएम ने बताया कि राजस्व विभाग से एडीएम (एफआर) बीर सिंह बुदियाल, पुलिस से सीओ सिटी शेखर सुयाल, सीओ मसूरी नरेंद्र पंत, सीओ डालनवाला विवेक कुमार, सीओ सदर अनुज कुमार, सीओ ऋषिकेश भूपेंद्र सिंह धौनी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिशुपाल सिंह नेगी, थानाध्यक्ष सेलाकुई विपिन बहुगुणा, थानाध्यक्ष कालसी गिरीश नेगी, प्रभारी निरीक्षक हरर्बटपुर हिमानी चैधरी और प्रभारी चैकी धारा शिशुपाल राणा को सम्मानित किया गया ।

वहीं, सब एरिया से ले. कर्नल सुकांत मिहिर पाठक, ले. कर्नल रंजीत खरे, सूबेदार दलपत सिंह चैहान, हवलदार विनोद कुमार गुप्ता, कंपनी हवलदार मेजर कृष्णा कुमार मिश्रा, हवलदार बी.बी. कुमार, ले. मालविका के, नायक संजय कुमार, वार्ड सहायिका सुमित्रा चैहान, नायब सूबेदार डीके सिंह, हवलदार प्रेमसिंह, हवलदार नरेश कुमार सी, चिकित्सा में डॉ. हिमानी भंडारी आयुर्वेदिक चिकित्सालय, साफिया नूर, आशा कार्यकर्ता को सम्मानित किया गया।

वहीं, चिकित्सा शिक्षा में डॉ. अनुराग अग्रवाल दून मेडिकल कॉलेज, राजीव कुमार सिंह दून लैब टेक्निशियन, स्मार्ट सिटी से राम उनियाल, विकास विभाग से राहुल पासवान पीआरडी स्वयंसेवक, होमगार्ड रविंद्र सती, बाल विकास विभाग से मीना यादव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शहरी विकास विभाग से सचिन रावत सफाई सुपरवाइजर ऋषिकेश, विनोद व कुंवर पर्यावरण मित्र, स्वास्थ्य निरीक्षक राजबीर सिंह व पुष्पा रौथाण को सम्मानित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *