कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी एवं पूर्व सांसद सुरेंद्र गोयल के निधन पर शोक व्यक्त,
देहरादून:-उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कांग्रेस के युवा राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी और गाजियाबाद के पूर्व सांसद सुरेंद्र गोयल के निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है।
राजीव त्यागी और सुरेंद्र गोयल को कांग्रेस के निष्ठावान नेता और मुखर प्रवक्ता बताते हुए प्रताप ने कहा है उनके निधन से कांग्रेस ने अपने दोनो बहुत ही योग्य और समर्पित नेता खो दिये है। उनके परिवारो के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा है राजीव त्यागी और सुरेंद्र गोयल ने सदैव कांग्रेस के विचारों के प्रचार प्रसार में बढ़-चढ़कर भूमिका अदा की थी ।उन्होंने कहा कांग्रेस के लिए अपने योगदान के लिए निश्चय ही दोनों नेता सदैव याद रखे जाएंगे ।