देहरादून
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की प्रेसवार्ता ।
उत्तराखंड में अबतक 75 मरीजों में हो चुकी है-मुख्य सचिव।
राज्य में 50 मरीज स्वस्थ्य होकर अस्पताल से हुए डिस्चार्ज-मुख्य सचिव।
राज्य की रिकवरी दर 66 प्रतिशत-मुख्य सचिव ।
उत्तराखंड में प्रवासियों के आने से डरे नही, राज्य ने पूरी तैयारी की है ।
राज्य में 9 हज़ार 810 इसोलेशन बेड उपलब्ध है-मुख्य सचिव ।
70 हज़ार लोग अन्य राज्यों से उत्तराखंड आ गए है-मुख्य सचिव।
अबतक 2 लाख 10 हज़ार से अधिक लोगों ने कराया है रजिस्ट्रेशन-मुख्य सचिव ।
रेलवे के साथ संपर्क जारी है, लोगों को तेजी से लाया जा रहा है-मुख्य सचिव ।
बसों से भी लोगों को लाया जा रहा है-उत्पल कुमार सिंह ।
अन्य देशों में फंसे उत्तराखंड के 40 लोगों को लाया गया है-मुख्य सचिव।
सभी प्रवासियों को कॉरेन्टाइन किया गया है-मुख्य सचिव।
राज्य ने सभी प्रवासियों के आगमन के लिए सभी व्यवस्था की है।
सभी को स्वास्थ्य परीक्षण कर लाया जा रहा है-मुख्य सचिव।
राज्य में मनरेगा के साढ़े 12हज़ार से अधिक कार्य शुरू हो गए है-मुख्य सचिव ।
राज्य मे 5 हज़ार उद्योगों को दी गई अनुमति-मुख्य सचिव।
दीपचंद्र अजमेर में है वहा से वापस घर आना चाहते है उत्तराखंड सरकार कोई संपर्क नही कर रही है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है लेकिन कोई सम्पर्क नही कर रहा है