भारत की चिंगारी के आगे ठंडा पड़ा चीनी टिक टॉक
चर्चित मुद्दा
अभी सोशियल मीडिया पर एक भारतीय युवा सैनिक ने वीडियो के माध्यम से अपील की थी, कि हम सरहद की रक्षा कर रहे। आप देश की रक्षा में सहयोग चीनी ऐप व सामान का बहिष्कार कर कर सकते है।
अभी हमे चीन के हर सामान से मुंह फेरने में वक्त लगेगा, लेकिन मोबाइल ऐप के मामले में ऐसा नहीं है, जैसी भारतीय कंपनियां ऐप ला रही है,और लोग उसे दिल खोलकर गले लगा रहे हैं।
इन दिनों चीन के टिक टॉक के जवाब में चिंगारी नामक ऐप गूगल पर प्ले स्टोर पर धूम मचा रहा है। इस ऐप को 25 लाख लोग डाउनलोड कर चुके हैं, इसे डाउनलोड करने वालों में मशहूर भारतीय उधमी आनंद महिंद्रा भी शामिल है उन्होंने ट्वीट में महिंद्रा ने लिखा है मैंने कभी टिक टॉक डाउनलोड नहीं किया, लेकिन अभी मैंने चिंगारी को डाउनलोड किया है।
छत्तीसगढ़ और कर्नाटक के आईटी प्रोफेशनल ने मिलकर चिंगारी ऐप को तैयार किया है, नवंबर 2018 में ही इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया गया था। लेकिन अभी चीन के खिलाफ माहौल तैयार होने से इस ऐप को डाउनलोड करने वालों की संख्या में अचानक तेजी आ गई है ।इस ऐप में टिक टॉक की तरह ही बेहतरीन फीचर्स है।