12वी क्लास की छात्रा ने पंखे पर फाँसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
देहरादून :- कोरोनाकाल में आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं में इजाफा हुआ है। लगातार पूरे देश मे आत्महत्या के मामले आ रहे है। जो चिन्ता का विषय है। आज ऐसा ही मामला देहरादून के रायपुर क्षेत्र से एमडीडीए कॉलोनी में एक लड़की रश्मि गोयल ने पंखे पर लटक कर आत्महत्या कर ली, जिसे उसके परिजन लड़की को कोरानेशन अस्पताल लेकर गए हैं।
सूचना पर उ0नि0 मालिनी मय हमराही गण के पंचायत नामा की कारवाई हेतु कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया। मौके पर परिजनों द्वारा बताया गया कि रात्रि करीब 3:00 बजे रश्मि गोयल और उसका भाई रजत गोयल एक साथ कमरे में थे, उसके बाद उसका भाई अपने कमरे में सोने चला गया।
सुबह 7:30 बजे जब रश्मि द्वारा दरवाजा नहीं खोला गया तो उसके भाई व पिताजी द्वारा काफी कोशिश की गई दरवाजा खुलवाने की जब कोई उत्तर नही मिला तो घबराहट में दरवाजा तोड़ा गया, कमरे के अंदर देखा कि छात्रा पंखे पर चुन्नी से लटकी हुई है।
परिजनों द्वारा तुरन्त उसे उतारकर सीएमआई अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा उन्हें कोरिनेशन अस्पताल जाने की सलाह दी गई।उसके पश्चात कोरोनेशन अस्पताल में डॉक्टर द्वारा रश्मि गोयल को मृत घोषित किया गया।
मृतक लड़की गुरु नानक एकैडमी रायपुर में 12वीं क्लास की छात्रा थी। पुलिस द्वारा मौके पर शव का पंचायत नामा भर शव को अग्रिम कार्रवाई हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है।