उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री पहुचे लांसनायक दिनेश सिंह के घर शोकाकुल परिवार को दी सांत्वना।
उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री पहुचे शहीद लांसनायक दिनेश सिंह के घर शोकाकुल परिवार को दी सांत्वना।
जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में 21वीं राष्ट्रीय रायफल के जनपद अल्मोड़ा के वीर शहीद लांसनायक दिनेश सिंह के पैतृक गाॅव मिरगाॅव पहुॅचकर प्रदेश के शिक्षामंत्री अरविन्द पाण्डेय ने शहीद के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में प्रदेश सरकार हमेशा शहीद के परिजनों के साथ है। उन्होंने कहा कि भारत माता के इस वीर सपूत ने अपनी शहादत देकर पूरे उत्तराखण्ड का मान बढ़ाया है साथ ही यह अपूर्णयीय क्षति है। इस दौरान मा0 मंत्री ने शहीद के माता-पिता से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी और कहा कि ईश्वर इस दुख की घड़ी में उन्हें शक्ति प्रदान करे। शहीद का पार्थिव शरीर अन्य शहीदों के पार्थिव शरीर को उनके घर तक पहुंचने व मौसम खराब होने के कारण अल्मोड़ा नहीं पहुॅच सका। पार्थिव शरीर के कल अल्मोड़ा पहुॅचने की सम्भावना है।
गरूड़ाबाज (भनोली) हैलीपैड पर अनेक गणमान्य लोगो के साथ ही अधिकारी व जिला प्रशासन के लोग पार्थिव शरीर के इन्तजार में थे। इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान, विधायक गोविन्द सिंह कंुजवाल, सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, पूर्व सांसद बलराज पासी, पीताम्बर पाण्डे, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, पुलिस अधीक्षक पी0एन0 मीणा, उपजिलाधिकारी मोनिका, प्रशान्त भैसोड़ा, प्रकाश भटट के अलावा अनेक लोग उपस्थित थे।