टीएचडीसी विनिवेश के विरोध में कांग्रेस ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला
देहरादून– टीएचडीसी के विनिवेश के विरोध में कांग्रेस ने आज प्रदर्शन किया ,एश्लेहॉल चौक पर कांग्रेसियों ने राज्य और केंद्र सरकार का पुतला फूंका और केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी की । देहरादून में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेसी एकत्रित हुए और सरकार का पुतला फूंका । वही टीएचडीसी को निजी हाथों में देने को लेकर 2 दिसंबर को नई टिहरी के भागीरथीपुरम में धरना दिया जाएगा । वही इस मौके पर हरीश रावत ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र की सरकार अगर टीएचडीसी को निजी हाथों में देगी तो इसके खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा ।