जम्मू कश्मीर में उग्रवादियों द्वारा सैनिकों की हत्या की कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने की निंदा की प्रधानमंत्री से उग्रवादियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग
देेेहरादून:-उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जम्मू कश्मीर के हंडवारा कस्बे में उग्रवादियों द्वारा पांच सैनिकों व पुलिस अधिकारी की हत्या पर गहरा दुख और शोक और आकोश व्यक्त किया है ।
कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह , प्रतिपक्ष की नेता श्रीमती इंदिरा ह्रिदयेश, कांग्रेस विधायक दल के उप नेता करण मेहरा और प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रंजीत रावत, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री विजय सारस्वत और प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप ने संयुक्त बयान में इन शहीदों की देश के लिए दिए गए त्याग की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि जम्मू कश्मीर के विभाजन के बाद भी वह वहां पर शांति कायम करने में विफल रहे और हर रोज लगातार देश के सैनिक और अर्धसैनिक बलों के लोग वहां पर शहीद हो रहे हैं। जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।
कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जम्मू-कश्मीर में घट रही घटनाओं पर तत्काल कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है और इस घटना में मारे गए सेना के एक कर्नल और एक मेजर और उनके साथ दो जवान और एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की मृत्यु को देश के लिए बहुत दुखद घटना बताया है। विजय सारस्वत महामंत्री संगठन